आर्य समाज मंदिर बीकानेर में केएलपी कॉलेज रेवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड

रेवाड़ी 27 मार्च। केएलपी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष कैंप के आखिरी दिन की शुरुआत हवन के साथ आर्य समाज मंदिर, बीकानेर में की गई। आर्य समाज मंदिर में एनएसएस लोगों की रंगोली, मंच सजावट और मंदिर की सफाई की गई। स्वयंसेवकों ने प्रातः जल्दी उठकर गांव का भ्रमण किया और आर्यसमाज में गांव के बड़े-बुजुर्गों से बातचीत की, उनके जीवन के अनुभवों को सुना और समझा एवं उनसे सीख लेकर अपने जीवन में उतारने के लिए वादा किया।  वैलिडिकटरी प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर केएलपी कॉलेज के प्रबंधन कार्यकारिणी समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रूस्तगी और कॉलेज प्राचार्य डॉ कविता गुप्ता, रिटायर्ड प्रिंसिपल राममेहर सिंह,‌ आर्य समाज प्रधान धर्मवीर सिंह और दयाराम आर्य जी ने कैंप में आकर कैंप का मान बढ़ाया और स्वयंसेवकों का अपने ज्ञान और अनुभव से मार्गदर्शन किया। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एनएसएस क्लैप के साथ किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती माँ के चरणों में दीप-प्रज्ज्वलित कर वंदना के साथ की गई। सभी ने एनएसएस लक्ष्य गीत गाया।कालेज प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत है- “मैं नहीं आप”। निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है कि हम दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बने तथा प्राणी मात्र के लिए सहानुभूति रखें। श्रीमती उषा रूस्तगी जी ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रेखा शर्मा  ने 7 दिन की वैलिडिक्टरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वयंसेवक धीरज, कुशाग्र, अंशु, राधा, मुस्कान और किरण ने अपना 7 दिन का अनुभव सांझा किया। इसके बाद सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने सामूहिक नृत्य पेश किया। इसके बाद स्वयंसेवकों (कुशाग्र, आरती, अक्षय, मोहित, अंकित, अनुज और अंशु) साइबर क्राइम, नारी सशक्तिकरण और कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुत किया।‌ प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। डॉ पारुल मित्तल ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन करते हुए सभी के पुरस्कारों की घोषणा की। शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार पंकज, कुशाग्र, मुस्कान, राधा, आरती, संजना को दिया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का सम्मान और धन्यवाद पौधा देकर किया गया। श्री महेंद्र सांभरिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। आज दिन भर की गतिविधियों में केएलपी कालेज से राकेश कुमार जी और आर्य समाज मंदिर के दयाराम आर्य जी का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज के प्रोग्राम में केएलपी कॉलेज से श्री प्रदीप अहलावत, डॉ मंजू गर्ग, श्री राजकुमार मौजूद रहे। आज के प्रोग्राम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कैंप के सफल समापन पर कॉलेज कार्यकारिणी समिति के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल और महासचिव अरविंद गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।‌

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129