धूमधाम से निकाली गई रामलीला चौक की शिवबारात

धूमधाम से निकाली गई भोले बाबा की बारात

बारात में बडे़ तामझाम के बीच दिखीं झांकियां

अच्छी से अच्छी झांकियां देख झूमे दर्शक

शिव बारात में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी 

 

 

रामलीला चौक की शिवबारात खूब धूमधाम से निकाली गई, जिसे देखकर दर्शकगण खुशी से खूब झूमे।

बताते चलें कि रामलीला चौक की शिव बारात शोभायात्रा खूब धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभांरभ नगरपालिका परिषद के सामने सड़क से पूजा अर्चना के उपरांत किया गया। भोले बाबा की बारात में अच्छी से अच्छी आकर्षक झांकियां देखने के लिए नगर के सैकड़ों लोग निर्धारित मार्गो पर इकट्ठा हुए, महिलाओं समेत बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी, शिव बारात की सुन्दर झांकियां देखकर दर्शकों के मन मस्तिष्क झंकृत हो गए। निर्धारित मार्गो पर जगह जगह जहां भारी भीड़ दिखाई दी वहीं पुलिस भी पग पग पर पैनी नजर जमाए थी। हालांकि शहर कोतवाल कहीं नज़र नहीं आए। सीओ और एसडीएम भी शिवबारात में शामिल नहीं हुए। कतारबद्ध झांकियों में माता सरस्वती, माता पार्वती, माता लक्ष्मी, माता दुर्गा, माता काली, भारत माता अपने – अपने वाहनों पर सवार थीं। एक ट्रैक्टर के पीछे मची ट्राली पर नृत्यांगनाओं का अति सुन्दर नृत्य नज़र आया। दूल्हा बने महादेव के बारातियों में वाहनों पर खासकर राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रोहन, चंद्रदेव विश्वकर्मा विराजमान थे। ब्रह्मा, बिष्णु, इन्द्र, कुबेर और नंदी, भूत, बेताल, की झांकियां जहां दर्शकों का मन मोह रहीं थीं, वहीं बाबा भीमराव अंबेडकर की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इतना ही नहीं कुशल कलाकारों द्वारा एक बडे़ शिवलिंग को जगह जगह सड़क पर रखकर जब जब ताण्डव नृत्य किया गया तब तब दर्शकों की निगाहें अनायास ही उधर घूमकर टिकी की टिकी रह गईं, टकटकी बांधे दर्शकगण मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। लिल्ली घोड़ी का नृत्य भी अद्भुत था, नृत्यांगनाओं के नृत्य पर नवयुवकों की भाव भंगिकाएं गुत्थमगुत्था परलक्षित हुईं। अटारी चढ़े कई वयोवृद्ध बुजुर्गों के मनोभाव ऐसे मालुम हुए जैसे कि उनकी युवावस्था लौट आई हो और वह अपनी भूली बिसरी स्मृतियां तेजी से समेट कर नर्तकियों की ओर टकटकी बांधने का प्रयास कर रहें हों हालांकि कुछ बुजुर्गो के भी आंखें इसी बहाने पल पल के लिए ही सही परन्तु प्रथमदृष्टया रिचार्ज हो गईं। ऐसे ही तमाम तामझाम लिल्ली घोड़ी दर्शकों को पुराने जमाने का नया मजा चखा रही थी। मौके पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे संपूर्ण सृष्टि का सौंदर्य शाहाबाद की सड़कों पर सिमट आया हो। सचमुच क्षेत्रीय देवियां निर्धारित मार्ग के चबूतरों से अट्टालिकाओं तक शिव बारात देखने के लिए डटी थीं और लगातार एकटक सुंदर से सुंदर झांकियों को निहार रहीं थीं। अबोध बच्चे भाव विह्वल थे। गाजे-बाजे के साथ नगर में निकली शिवबारात नगर पालिका परिषद कार्यालय समेत सरकारी अस्पताल से दिलेरगंज, घासमंडी तिराहा होते हुए श्री रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष उमेश गुप्ता के मकान के सामने से गुजरते हुए राष्ट्रपिता म्युनिसिपल इंटर कॉलेज से घूमकर बड़ी बाजार घंटाघर चौक बालाजी मंदिर होते हुए सरदार गंज पुलिस चौकी के सामने जाकर अगले वर्ष तक के लिए देखते ही देखते अदृश्य हो गई। मौके पर मामूली पुलिस बल समेत श्री रामलीला मेला समिति के समस्त पदाधिकारी गण शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार झांकियों सहित निर्धारित मार्ग की निगरानी करते रहें। हालांकि बढ़िया व्यवस्था बनाए रखने में कमेटी के लोगों समेत सहयोगीगणों की भूमिका सराहनीय रही।

उपरोक्त जानकारी रामलीला मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित पप्पू ने दी उन्होने बताया कि शिव बारात शोभायात्रा में आरती डॉक्टर मुरारी लाल गुप्ता, व अतुल गुप्ता एडवोकेट ने की शोभायात्रा में विनोद प्रकाश गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता,राजेश बर्मा, बासू बर्मा, नलिन गुप्ता, धीरू अवस्थी, रामचंद्र गुप्ता गुड्डू, राजीव गुप्ता, राजीव शर्मा,अखिलेश बाथम,देवेश अवस्थी ,राकेश गुप्ता मंगू,आदित्य गौतम,विशाल गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,कुलदीप मोर्या,अभय वर्मा,शिवनंदन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129