प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर मैनपुरी पुलिस ने प्रदर्शित किए कार्यक्रम

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में नुमाइश पाण्डाल मैदान मैनपुरी में दिनांक 25मार्च 2025 से 27 मार्च.2025 तक 03 दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आम जनमानस की सुविधा एवं सहायता हेतु सरकार की उपलब्धियों एवं शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि बिना किसी परेशानी व विलम्ब के योजनाओं का लाभ आम जनमानस को यथाशीघ्र प्राप्त हो सकें।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजनीकान्त माहेश्वरी (माननीय सदस्य विधान परिषद उ०प्र०) के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी व जिलाधिकारी मैनपुरी समेत जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि, सम्भ्रान्त सदस्यगण, अधिकारीगण, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में श्री गणेश प्रसाद साहा पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के नेतृत्व में आज दिनांक 25.मार्च.2025 को नुमाइश पाण्डाल मैदान में मैनपुरी पुलिस के द्वारा भी स्टॉल लगाकर मा० मुख्यमन्त्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन शक्ति, साइबर अपराधों की रोकथाम, यूपी-112 का बेहतर उपयोग, फायर सर्विस द्वारा आग से सुरक्षा के प्रति जागरुकता, यातायात व्यवस्था/जागरुकता एवं आम जनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

 

आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से मैनपुरी पुलिस द्वारा विगत वर्षों में मुस्तैद रहकर अपराध नियन्त्रण के साथ-साथ समय-समय पर आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुये महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के प्रति चलाये गये जागरुकता अभियान आदि के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है ताकि आम जनता बेझिझक पुलिस की बेहतर सहायता ले सके।

 

जनपद की यूपी-112 पुलिस टीम पूर्णतः मुस्तैद है जनपद के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहते हुये किसी भी सूचना पर इनके द्वारा अल्प समय में पहुंचकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जनपद की यूपी-112 पुलिस टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर स्टॉल लगाकर यूपी-112 की सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुये प्रदर्शनी में आये हुये लोगो को पम्प्लेट साहित्य वितरित किए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर यूपी-112 के वाहनों की उपस्थिति एवं पुलिस कर्मियों की सक्रियता से आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है।

 

मिशन शक्ति टीम का भी एक स्टॉल नुमाइश पाण्डाल मैदान पर लगा है जिसमें सुशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदर्शनी में छात्राओं/बच्चियों/महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक जा रहा है तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध के बारे में तत्काल पुलिस, शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5) 108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1) सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2) मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3) अभ्युदय योजना (4) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5) निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6) राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। मिशन शक्ति टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल नुमाइश पाण्डाल मैदान से एक रैली निकालकर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

 

जनपद की साइबर क्राइम थाना/सर्विलांस पुलिस टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करते हुये पम्प्लेट वितरण किये जा रहे है। आज साइबर पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को एकत्र कर साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा सजग रहकर मोबाइल, लैपटॉप व शोसल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करने हेतु जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम में वर्तमान समय में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों एवं बारीकियों से सभी को अवगत कराते हुए उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए। साइबर अपराध/साइबर ठगी होने के उपरान्त अविलम्ब साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने एवं नजदीकी थाने/जनपद के साइबर थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया। अवगत कराया गया कि सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन का उपयोग कर लिया जाता है, इसके उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ०टी०पी०, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक को भी सूचित करें।

 

जनपद के फायर सर्विस टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर स्टॉल लगाकर आने वाले आम जनमानस को आग से सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुये बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा मॉक ड्रिल आयोजित कर आम जनमानस को आग पर काबू पाने एवं अग्नि समन यन्त्रों के प्रयोग करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। फायर सर्विस टीम द्वारा आग से बचाव के सम्बन्ध में पम्प्लेट भी वितरित किये जा रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129