अन्नदाताओं की समृद्धि, युवा एवं रोजगार अवसंरचना विकास, महिला सशक्तिकरण, अंत्योदय से सर्वाेदय विषयक त्रि-दिवसीय जनपद विकास उत्सव का हुआ शुभारंभ

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

उ.प्र. देश के सभी राज्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है, प्रदेश को दंगामुक्त कराने का कार्य हुआ, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य हुआ रजनीकांत माहेश्वरी

 

मैनपुरी 25 मार्च, 2025- यू.पी.-भारत का ग्रोथ इंजन सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अन्नदाताओं की समृद्धि, युवा एवं रोजगार अवसंरचना विकास, महिला सशक्तिकरण, अंत्योदय से सर्वाेदय विषयक त्रि-दिवसीय जनपद विकास उत्सव के शुभारंभ अवसर पर सदस्य विधान परिषद, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो, उनकी आय में वृद्धि हो इसके लिए भी तमाम योजनाएं संचालित हैं, किसानों को कृषि यंत्र उपकरण, निःशुल्क बीज योजना के अंतर्गत सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराया जा रहा है। विगत् 08 साल में प्रदेश में काफी विकास हुए, स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य हुआ, युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वतः रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराकर स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया, आज उ.प्र. देश के सभी राज्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है, प्रदेश को दंगामुक्त कराने का कार्य हुआ, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य हुआ, मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन सरकार का नारा है, यह सिर्फ नारा नहीं इसके आत्म बल पर देश आगे बढ़ रहा है, अपराधियों की जीरो टॉलरेंस की नीति को सरकार ने आगे बढ़ाने का कार्य किया।

सदस्य विधान परिषद ने कहा कि 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगायी, अब किसी जाति जनगणना की आवश्यकता नहीं, महाकुंभ में अगड़ा-पिछड़ा, दलित, सभी लोग वहां मौजूद थे, महाकुंभ में जनगणना पूरी हो चुकी है। उन्होने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार का माहौल था, नकल माफियाओं के हौसले बुलंद थे, पूर्व की सरकारों के मुखियाओं ने जनता के पैसे की लूट की, सभी के पास हजारों करोड़ की सम्पत्ति है, लेकिन आम-जन का ध्यान रखने वाले देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के पास अपना निजी मकान भी नहीं है। उन्होने कहा कि पिछली सरकारों ने नकली एन.जी.ओ., कम्पनियां, नकली डायरेक्टर, फर्जी राशन कार्ड, एल.पी.जी. के फर्जी कनेक्शन दिये, मनरेगा में योजना फर्जी हुआ करती थीं, नकली छात्रों के माध्यम से परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का ठेका लिया जाता था, शिक्षकों को बदनाम किया जाता था।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में विगत् 08 वर्षों में तमाम विकास कार्य हुए, जनपद ने भी विकास के क्षेत्र में नए आयामों को छुआ है, जो भी कार्य हुये हैं, उनमें गुणवत्ताओं का विशेष ध्यान रखा गया, समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी असुविधा के पहंुचा, आज समाज के अंतिम पायदान का व्यक्ति भी विकास की दौड़ में शामिल हुआ है। उन्होने कहा कि गत् माह आयोजित महाकुंभ में अभूतपूर्व व्यवस्थाएं हुयीं, आशा से अधिक श्रृद्धालुओं ने स्नान किया, महाकुंभ की व्यवस्था की चर्चा पूरे विश्व में है। उन्होने उपस्थित जन-प्रतिनिधियों का आव्हान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन का मार्ग-दर्शन करते रहें ताकि जिले की पूरी टीम बेहतर कार्य कर इस जनपद को प्रदेश का सबसे विकसित जनपद बनाने में सफल हो।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 08 साल बेमिसाल के सफर में आज प्रदेशवासियों का सपना पूरा हो रहा है, केंद्र-प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बराबरी की भागीदारी देकर महिलाओं को स्वावलंम्बी बनाने के साथ-साथ उन्हें सम्मान देने का कार्य किया, महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के साथ तमाम योजनाओं में महिलाओं को ही केंद्र बिंदु रख योजनाएं संचालित कीं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण के साथ उन्हें सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा को उपलब्ध कराने में वरीयता प्रदान की, तमाम संचालित योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि 08 वर्ष पूर्व उ.प्र. में यशस्वी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी, केन्द्र-प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के रास्ते पर चल समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें भी विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य हुआ, आज गुंडे-माफियाओं के बीच भय व्याप्त है, आज महिलाएं-बेटियां आधी रात्रि को बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकती हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश में 08 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, इन 08 वर्षाे में जन-कल्याणकारी योजनाओं का स्वरूप बदला, विभिन्न योजनाओं में बिना किसी भेद-भाव के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 08 वर्ष पूर्व उ.प्र. में निराशा का वातावरण था लेकिन आज माहौल पूरी तरह बदल चुका है, आज प्रदेश में कानून का राज है, गुंडे-माफिया या तो जेल में है या ऊपर पहुंच चुके हैं, प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण मिलने के बाद रोजगार के संसाधनों में बढ़ोत्तरी हुयी है, आज उ.प्र. देश के ग्रोथ इंजन के रूप में खड़ा है, बीमारू राज्य से बाहर निकलकर आज विकसित प्रदेश के रूप में धीरे-धीरे स्थापित हो रहा है।

सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने कृषि यंत्र योजनान्तर्गत अवनीश कुमार, जयवीर सिंह, उमेश चंद्र, रूप सिंह, राकेश कुमार को ट्रैक्टर की चाबी, अन्य कृषि उपकरण, परंपरागत खेती से जुड़े संकेत चौहान, सत्यराम, विश्वनाथ सिंह, मेघसिंह को प्रमाण पत्र, ग्रोसेफ फूड अभियान के अंतर्गत राहुल राठौर, नरसिंह नारायण गुप्ता, संजय चौहान, आलोक अग्रवाल, गौरांग सक्सैना, सुमित चौहान एवं कृषि बीज वितरण योजना के अंतर्गत अनूप कुमार, रामवीर सिंह, सत्यभान सिंह, शिव शंकर, भुवनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, राम रतन, कुंवर सेन, वेदराम, शिशुपाल, शकुंतला, अंकित कुमार, ज्ञान सिंह, सुदेश, सत्यम, जय प्रकाश, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र सिंह, श्याम सिंह, हरनाम सिंह, सत्यराम, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ सिंह आदि को मूंगफली बीज मिनी किट वितरित कीं वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग योजनान्तर्गत किरन देवी, प्रवीन कुमार को रू. 10-10 लाख, रामवीर सिंह को रू. 06 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराये।

द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य एवं जन आरोग्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग में संचालित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नरेश चंद्र वर्मा, गेंदालाल, सूरज, गंगा सिंह, पुष्पा, राजेंद्र, जय कुमार, राहुल, तुकमान, देवेश कुमार, मो. जाहिद, डौली एवं शाहरुख को गोल्डन कार्ड वितरित किये, बॉलीवुड सेलिब्रिटी अनीता भट्ट ने अपनी टीम के साथ ’’कान्हा-कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार’’ ’’जय माता दी-जय माता दी सारे बोलो जय माता दी’’, ’’चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’’ पर आधारित कई भक्तिगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं देशभक्ति पर आधारित ’’जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा’’ गीत गाकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया, राशि ग्लोबल एकेडेमी, रिधिमा वर्ल्ड स्कूल, श्रीजी करूणा सागर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित मोहक प्रस्तुति दीं, कार्यक्रम के प्रारंभ में दोनों सत्र में महाकुंभ-2025, उ.प्र. सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

त्रि-दिवसीय मेले में चिकित्सा, ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला मिशन प्रबंधन इकाई, उद्योग विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं, बेसिक शिक्षा की संचालित योजनाएं, समाज कल्याण, सहकारिता, प्राविधिक शिक्षा, राजकीय पॉलिटेक्निक, सेवायोजन, व्यवसायिक शिक्षा, पंचायती राज, उद्यान एवं प्रसंस्करण, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, उ.प्र. जल निगम ग्रामीण, महिला सशक्तिकरण, खाद्य एवं रसद, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, कृषि, फार्मर रजिस्ट्री, संचारी रोग नियंत्रण, मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत नारी सुरक्षा-नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, ऊर्जा, नेडा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, श्रम विभाग, आयुष विभाग, मत्स्य, पशुपालन, वन, राज्य कर जी.एस.टी. के अन्तर्गत स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी प्रदान की गयी।

इस दौरान पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री, अध्यक्ष पैक्स फेड प्रेम सिंह शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद सिंह भदोरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा चौहान, को-ऑपरेटिव फेडरेशन के निदेशक अनुराग पांडेय, ब्लॉक प्रमुख मनेष चौहान, सत्यपाल यादव, विशाल वाल्मीकि, कश्मीर सिंह राजपूत, अनुजेश प्रताप सिंह, संजय चौहान, भूपेंद्र सिंह यादव, प्रदीप सिंह राज, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर, भल्लू चौहान, करनपाल सिंह चौहान, अजय पाल सिंह चौहान, बलवीर सिंह धनगर, अमित गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अनूप मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह के अलावा पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. श्वेता सैनी, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए.के. शुक्ला, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम बाजपेई सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा ने किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129