कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा बैठक की।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 18 मार्च, 2025- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, सी.एम. डैशबोर्ड, कानून व्यवस्था की बिन्दुवार समीक्षा के दौरान कहा कि यद्यपि जनपद में विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं, कानून व्यवस्था, जन-समस्याओं के निराकरण की स्थिति काफी संतोषजनक है लेकिन अभी कुछ योजनाओं में और सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अधिकांश योजनाओं में जनपद ए प्लस कैटेगरी में है, जन-समस्याओं के निदान में भी जनपद प्रदेश के टॉप-10 जनपदों में विगत कई माह से निरंतर अपनी जगह बनाए हुए हैं, अपराधों के ग्राफ में भी तेजी से कमी आई है, जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में जनपद बी, सी श्रेणी में चल रहा है, संबंधित विभाग के अधिकारी दृण इच्छाशक्ति के साथ विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति कर माह के अंत तक ए-श्रेणी में लाने के भरसक प्रयास करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आमजन को संचालित जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजना का लाभ आसानी से पहुंचने की दिशा में कार्य करें, उन्हें मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें, विभागीय योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर जनपद को प्रत्येक योजना में प्रदेश में नंबर-01 पर लाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र समय से जारी हों, प्रमाण पत्र समय से जारी न होने के कारण कुछ लोगों को योजनाओं का लाभ पाने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता है, संबंधित अधिकारी रुचि लेकर समय से आय, जाति, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करायें। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया कराने, युवाओं को स्वावलाम्बी, आत्मनिर्भर बनाना केंद्र-प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शिक्षित युवाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर स्वतः रोजगार से जोड़ने का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्योग स्थापित करने, निवेशकों को अपने उद्योग स्थापित, संचालित करने में किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना न करना पड़े यदि शिक्षित युवा अपना उद्योग स्थापित करेगा तो वह नौकरी पाने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बन देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगा, उद्योगों की स्थापना से जहां एक ओर जनपद के विकास को गति मिलेगी वहीं रोजगार के संसाधन भी मुहैया होंगे।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा, गर्मी के मौसम में बीमारियां भी बढ़ने की प्रवल संभावना रहेगी, इसलिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम की दिशा में कार्य किया जाये, सभी स्वास्थ्य केन्द्रांे पर पर्याप्त मात्राओं में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, सभी उपकरण क्रियाशील रहें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति की मांग बढ़ेगी, जिस कारण फॉल्ट, ट्रांसफार्मर, तार क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी, इसलिए अभी से निर्वाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जाएं, विद्युत विभाग के अधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें, किसी भी उपभोक्ता को गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती की समस्या से जूझना न पड़े।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री द्वारा किए गए उत्साह वर्धन, कुशल मार्ग-निर्देशन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन योजनाओं में जनपद की प्रगति ठीक नहीं है, उन योजनाओं में इस माह के अंत तक प्रत्येक दशा में सुधार कराया जाएगा। उन्होंने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपके कुशल मार्ग-निर्देशन में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में जनपद प्रदेश में नंबर-01 पर ले जाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे, संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी असुविधा के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेगा, आय, जाति, निवास, दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राथमिकता पर जारी होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में जनपद विकास कई माह से टॉप-10 में बना हुआ है, जन-शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी निराकरण कर जन समस्याओं के निदान में जनपद को प्रदेश में नंबर-01 पर लाने के सम्मिलित प्रयास किए जाएंगें।

प्रभारी मंत्री ने सी.एम. डैशबोर्ड पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक क्रेडिट लिंकेज, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में डी-श्रेणी, फैमिली आईडी, निपुण परीक्षा आकलन में सी-श्रेणी, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ई-श्रेणी, जल जीवन मिशन, ग्राम पंचायत निधि 15वें वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पर्यटन की संचालित योजनाओं, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति, सेतु निर्माण, नई सड़कों के निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बी-श्रेणी में पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाकर ए-श्रेणी में लाने हेतु आदेशित किया। उन्होने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पाया कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, गत वर्ष के तुलना में इस वर्ष हत्या, लूट, डकैती, महिला अपराधों में काफी कमी आई है, हत्या के पंजीकृत 36 अभियोग में से 31 में आरोप पत्र, 03 में अन्तिम रिपोर्ट प्रेषित की गई, 02 अभियोग विवेचनाधीन है, संलिप्त 76 अपराधियों में से 65 को गिरफ्तार किया गया, लूट के 02 अभियोग में संलिप्त 05 अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई सम्पत्ति बरामद की गई, गृहभेदन के 28 अभियोग में संलिप्त 19 अपराधियों में से 18 को, हत्या के 11 अभियोग में संलिप्त 16 अपराधियों में से 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, बलात्कार के 10 अभियोग में संलिप्त 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अपहरण, दहेज हत्या, पॉक्सो एक्ट, एससी, एसटी एक्ट अपराधों में भी प्रभावी कार्यवाही की गयी, 03 पुरस्कार घोषित अपराधियों में 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, रू. 25 हजार का 01 इनामी अपराधी गिरफ्तारी हेतु शेष है, 09 पुलिस मुठभेड में 02 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गई, गैगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 46 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 13 अभियोग पंजीकृत किये गये जिनमें 33 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 07 अपराधी हाजिर अदालत हुये, 06 अपराधी गिरफ्तारी हेतु शेष है, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 308 अभियोग पंजीकृत कर आलोच्य अवधि में 93 अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है, गौवध, गौतस्करी से सम्बन्धित 04 अभियोग में 12 अपराधियों में से 09 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय मल्ल, डिप्टी कलेक्टर धु्रव शुक्ला, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129