उ0प्र0 राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

आगरा। उ0प्र0रा0सि0पें0परि0 लखनऊ /आगरा का होली मिलन कवि सम्मेलन एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक कार्यक्रम का निर्धारित समय 10बजे से एम जी रोड स्थित नागरी प्रचारिणी सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में विध्न विनायक गणेश स्तुति एवं मां सरस्वती जी के संमुख डा0एके माहेश्वरी,श्रीमती महेश्वरी प्राचार्य, डा0सतीश चन्द्र साहू , प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र, प्रान्तीय महामंत्री केके अवस्थी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास, डा0वृज विहारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण एवं संगठन के संस्थापक अध्यक्ष त्रिपुरारी सरन एवं *आगरा*जनपद शाखा को एक उत्कृष्ट पहचान दिलाने वाले स्व0फकीर चन्द्र शर्मा जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के संचालक कविवर रमेश पंडित जी मंचासीन मुख्य अतिथि प्राचार्य सतीश चन्द्र साहू एवं जनपद अध्यक्ष आगरा डा0ए0के0 माहेश्वरी,एवं डा0 श्रीमती उपमा माहेश्वरी डा0श्रीमती भारती अरविंद, डा0शशि तिवारी,कविवर डा0वृज विहारी (विरजू) कवित्री सु0श्री रचना तिवारी सभी को तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर वैज लगाकर सम्मानित किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने परिषद की पूर्व बैठक से वर्तमान तक की प्रान्तीय कार्यकारिणी लखनऊ स्तिथि पेंशनर्स होम पर कृत एवं आगामी आपेक्षित कार्यवाही एवं लखनऊ स्तिथि 11 फरवरी को वर्ष 2015 गठित पेंशनर्स सलाहकार, समिति चौथी अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लिए गये विंदुओं पर चर्चा करते हुए जिन मामलों में स्पष्ट रूप से सहमति व्यक्त की गई,उनमें नोशनल वेतन वृद्धि,के फलस्वरूप अवकाश नकदीकरण की अवशेष का भुगतान, पीजीआई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलैस चिकित्सा योजनान्तर्गत बंद इलाज को तत्काल शुरू करने के साथ विधवा पुत्रवधू को पेंशन में पात्रता पर सहमति ब्यक्त करते हुऐ अगले माह पुनः बैठक करने के निर्देश दिए गए,विधवा पुत्रवधू को भी चिकित्सा सुविधा, परिवहन निगम की पेंशनरों को कोषागार से पेंशन का भुगतान,राशि करण की अवधि 12वर्ष किये जाने के विंदु पर अपर मुख्य सचिव द्बारा स्पष्ट किया गया, कि केन्द्र सरकार द्बारा निर्णय लेने अथवा न्यायालय के अंतिम आदेश के अनुसार ही निर्णय लिया जा सकेगा,इसी प्रकार 65,70,75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 05,10,15प्रतिशत पेंशन में वृद्धि,कोरोना काल में रोके गए महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान आदि विंदुओं पर केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुरूप कार्यवाही की बात कही गई,कुछ विंदुओं को आठवें वेतन आयोग को संदर्भित किये जाने पर सहमति ब्यक्त करने के साथ पेंशनर्स संगठनों से प्रस्ताव देने की बात कही गई। उक्त बैठक में प्रदेश के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण ,शासन की तरफ से विशेष सचिव वित्त विजय कुमार सिंह, निदेशक कोषागार पंकज श्रीवास्तव, निदेशक पेंशन रविन्द्र कुमार सेनि निदेशक कोषागार नील रत्न सहित न्याय,ग्रह कार्मिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इसके पश्चात महामंत्री श्री केके अवस्थी जी ने पेंशनर्स की प्रान्तीय एवं जिला स्तरीय समस्याओं का कोषागार स्तर से एवं अन्य स्ततरो से समाधान एवं पिछले सभी बैठकों के एवं पेंशनर्स की विभिन्न शासनादेशों एवं आदेशों से संम्वधित जानकारियों को विस्तार से सभी के संज्ञान में लाया गया इसी बीच भोजन की स्वादिष्ट एवं रूचिकर वन्द पैकेटो के माध्यम से उपस्थितो को भोजन की सुन्दर ब्यवस्था के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया। इसी बीच सुश्री रचना तिवारी का काव्य पाठ (राधिका इंतजार करती है, खुद से बातें हजार करती है) एवं अन्य कवियों एवं कवित्रियों द्बारा प्रस्तुत भावविभोर होली गीतों एवं काव्य पाठ को मंचासीनों एवं सभागार में विभिन्न जनपदों से एवं जनपद आगरा से पधारे लगभग 100 उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों को भी तिलक एवं वैज लगाकर माल्यार्पण के साथ संम्मानित किया गया उनके द्बारा उक्त काव्य पाठ एवं होली के रसिक गीतों का भरपूर मंत्रमुग्ध होकर रसपान करते हुऐ आनन्द लेते हुए एवं प्रशंसा स्वरूप बीच बीच में उपस्थितों द्बारा करतल ध्वनियों के साथ कविवरों एवं कवित्रियों का उत्साह वर्धन भी किया गया। इसके पश्चात अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचारों से भी उपस्थितो को अभीभूत किया गया सुन्दर आयोजित होली मिलन एवं कार्यक्रम का प्रत्येक उपस्थित द्बारा मंत्रमुग्ध होकर आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसनीय मुद्रा में अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात समारोह को इति रूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्तनुसार लगभग 100 उपस्थितों द्बारा प्रतिभाग किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129