विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों का किसी स्तर पर न हो शोषण, उन्हें समय से मिले लाभ-जयवीर सिंह।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 08 मार्च, 2025- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख जन-सुनवाई के दौरान जब हिमायूपुर नि. राज कुमारी, उमा देवी, कमला देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से बताया कि प्रोबेशन कार्यालय में तैनात पटल सहायक राम गोपाल द्वारा बार-बार निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं के नाम में संशोधन कर प्रतिमाह किसी न किसी की पेंशन रोक दी जाती है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल पटल सहायक को हटाकर शिकायतों की जांच कराये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि यदि शिकायत सत्य पाई जाए तो संबंधित पटल सहायक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं का लाभ पाने वाले पात्र लाभार्थियों को किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना न करना पड़ंे, पात्रों का शोषण करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हो, पात्रों के चयन में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता बरती गई हो तो ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि अधिकारी जन-शिकायतों के प्रभावी निराकरण के लिए संवेदनशील रहें, किसी भी फरियादी को समस्या के निदान के लिए भटकना न पड़ें, सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा, गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करंें, सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा को राजस्व, पुलिस विभाग गंभीरता से ले, मौके पर जाकर तत्काल अनाधिकृत कब्जा हटवाये जायें, कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे न रहें। उन्होने गत् सप्ताह जन-सुनवाई के दौरान विद्युत विभाग द्वारा गलत बिल के संबंध में की गई शिकायत के निस्तारण का फीडबैक लेने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि योगेंद्र सिंह पुत्र रोहन सिंह नि. कुबेरपुर के संयोजन खाता संख्या स्वीकृत विद्युत भार 12.57 बी.एच.पी. विधा औद्योगिक के उपभोक्ता का माह जुलाई 24 का विद्युत बिल मीटर एडवाइस करते समय त्रुटिवश गलत डिमांड फीड हो जाने के कारण सिस्टम द्वारा हाई वैल्यू बिल जारी कर दिया गया था, बिल को संशोधन हेतु अधीक्षण अभियंता आई.टी. द्वितीय लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है, बिल संशोधित होते ही उपभोक्ता को उपलब्ध कर दिया जाएगा, जिस पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि बिल बनाते समय विशेष सावधानी बरती जाए, गलत विद्युत बिलिंग व्यवस्था के कारण तमाम उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है, विद्युत विभाग की कार्यशैली के कारण किसी भी उपभोक्ता को कठिनाई का सामना न करना पड़े, विद्युत विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें।

जन-सुनवाई के दौरान ग्राम सहादतपुर की ग्राम प्रधान कुसुमा देवी ने ग्राम ढिवैया में गांव के किसानों के आवागमन के लिए पुलिया का निर्माण कराये जाने, ग्राम अंगौथा नि. सीता देवी ने दबंग भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, गुलाबपुर नि. रचना ने मकान पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाकर न्यायोचित कार्यवाही कराये जाने, नगला मनू नि. राम रतन ने भूमि पर किये गये नाजायज कब्जे को खाली कराये जाने व अनाधिकृत रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को रोके जाने, अम्बेडकर नगर नि. सुशील कुमार ने प्लाट पर लगे विद्युत पोल को दूसरी जगह शिफ्ट कराये जाने, पावर हाउस रोड नि. जोली परिहार ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम खिजरपुर नि. रवेन्द्र ने खेत में खुदी आलू की फसल को उठाने में विपक्षियों द्वारा किये गये व्यवधान को रोके जाने, नगला भजन नि. अतर सिंह ने दबंगो द्वारा भूमि पर निहास भर कर किये गये कब्जे को हटवाये जाने की शिकायतें अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा, पंचायती राज विभाग से सर्वेश दुबे, विद्युत विभाग से लालू जादौन, उदय चौहान, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन चौहान आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129