नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें:- मा0 मंत्री

 

स्वयं सहायता समूह को पोषाहार की आपूर्ति समय पर की जाए:- जिलाधिकारी

सीडीपीओ अच्छी प्रगति के लिए बेहतर ब्लॉकों से अपनी तुलना करें:- एम0पी0 सिंह

विगत दिवस 30 सितम्बर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ई कवच पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करायी जाए। फीडिंग कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह को पोषाहार की आपूर्ति समय पर की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार शिफ्ट बढ़ाई जाएं। सैम व मैम बच्चों को सुपोषित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी सीडीपीओ अच्छी प्रगति के लिए बेहतर ब्लॉकों से अपनी तुलना करें। उन्होंने सभी बिन्दुओं पर विकास खण्डों की रैंकिंग बनाने के निर्देश दिए। खराब प्रगति वाले विकास खण्डों के सीडीपीओ की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। नए प्रस्तावित आंगनबाड़ी केन्द्रों की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ आयुष्मान कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं के माध्यम से लोगों को प्रेरित भी करें। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित

व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण तेजी से करायें:- डी0एम0

खराब प्रगति वाले बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी:-एम0पी0 सिंह

विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में तेजी लायी जाए। प्राप्त आवेदनों को 7 दिन की समय सीमा में निस्तारित किया जाए। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की नियमित समीक्षा की जाए। खराब प्रगति वाले विकास खण्ड अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में अभी आर०आर०सी० केन्द्रों के लिए भूमि प्राप्त नही हुई है वहाँ राजस्व विभाग से समन्वय कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बावन के गोवर्धन प्लान्ट के निर्माण कार्य मे तेजी लायी जाए। ब्लॉक प्रमुख भरखनी ने कुछ बड़े ग्रामों में सीवर लाइन के निर्माण की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड एक ग्राम का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। समिति द्वारा लापरवाह पंचायत सहायकों को चिन्हित करने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख भरखनी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, ग्राम प्रधान ग्राम बांसा व नेदुरा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यूनियन बैंक आफ इण्डिया के पास श्रमदान कर सफाई कार्य किया

आज मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई सौम्या गुरूरानी द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड सुरसा के ग्राम फरदापुर में आकस्मिक रूप से पहुॅंच कर सफाई कार्य का निरीक्षण एवं मुख्य बाजार में यूनियन बैंक आफ इण्डिया के पास श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया तथा मौके उपस्थित आस-पास के लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि गांधी जयंती के पूर्व एक घण्टा श्रमदान ही गांधी जी स्वच्छांजली है।

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम अहरापुर के प्राथमिक विद्यालय पहुुॅच कर बच्चों की प्रभातफेरी को रवाना किया गया तथा बच्चों के मध्य पहंॅुचकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । विद्यालय में अध्यापक श्वेता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,टड़ियावां नरोत्तम कुमार एवं खण्ड षिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। सफाई अभियान के समय जिला पंचायतराज अधिकरी विनय कुमार सिंह एवं पंचायत विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ ही सफाईकर्मियों की टीम उपस्थित रहीं।

 

नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें:- मा0 मंत्री

आज स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी तथा ईओ आदि के साथ शहीद उद्यान पार्क में झाड़ू लगाकर एवं कूड़ा उठाकर श्रमदान किया। इससे पहले मा0 मंत्री जी ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों आदि को नगर को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिला और सफाई कर्मचारियों को आरगैनिक खाद का वितरण किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें और वार्डवासियों को भी अपने घर एवं आस-पास सफाई रखने हेतु प्रेरित करें। उन्होने ईओ से कहा कि कर्मचारियों का ख्याल रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी करायें। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित काफी सख्या में सभासद आदि उपस्थित रहें।

सफाई रहने से बीमारी कम होती है तथा सभी के लिए वातावरण अच्छा रहता है:-डी0एम0

 आज स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा श्रमदान कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, ने पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी ने कलेक्टेªट की स्वच्छता वाटिका में झाड़ू लगाकर तथा कूड़ा उठाकर श्रमदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि घर एवं आस-पास साफ- सफाई रहने से बीमारी कम होती है तथा सभी के लिए वातावरण अच्छा रहता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना घर एवं आस-पास अच्छी सफाई रखनी चाहिए और लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए।

सौ वर्ष पूर्ण कर चुके 11 शतायु महिला एवं पुरूष मतदाताओं को डीएम ने सम्मानित किया

18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों एवं नव विवाहिताओं का मतदाता पहचान पत्र अनिर्वाय रूप से बनवायें:- मंगला प्रसाद सिंह

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज अंतराष्ट्रीय वृद्व दिवस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद की सभी विधान सभाओं के रहने वाले सौ वर्ष पूर्ण कर चुके 11 शतायु महिला एवं पुरूष मतदाताओं को कलेक्टेªट सभागार में पुष्प गुच्छ देकर, शाल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शतायु मतदाओं के परिवारीजनों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिलायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को अपने बुर्जुग माता-पिता की सेवा कर आर्शीवाद लेना चाहिए। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने नगर एवं गांव में 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों एवं नव विवाहिताओं का मतदाता पहचान पत्र अनिर्वाय रूप से बनवायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित

प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया

स्वच्छता के लिए 1घण्टे श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकार विजय प्रताप सिंह द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भिठारी,विकासखंड बावन में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रभात फेरी के उपरांत बीएसए सर के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों व बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई ,विद्यालय प्रांगण को साफ किया गया तथा कमरों में लगे जाले इत्यादि की सफाई की गई। श्रमदान के उपरांत बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा अपने विद्यालय, घर तथा आसपास की साफ सफाई करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर बच्चों को विद्यालय में बच्चों को मध्यान भोजन भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला, एस आर जी आशीष कुमार मिश्र,एआरपी अभय सिंह,अभिषेक तिवारी, प्रधानाध्यापक अजय कुमार कुशवाहा सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे सम्मिलित हुए।

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129