स्वच्छता संकल्प के संबन्ध में हुई निकाय की बैठक

 

स्वच्छता संकल्प के संबन्ध में हुई निकाय की बैठक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हरदोई ने बताया है कि आज नगर पालिका परिषद, हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर की अध्यक्षता में स्वच्छता संकल्प के संबन्ध निकाय की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विनोद कुमार सोलंकी अधिशासी अधिकारी, बोर्ड के सदस्यगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित के द्वारा स्वच्छता संकल्प लिया गया कि हम नगर पालिका परिषद, हरदोई की बोर्ड में यह संकल्प लेते हैं कि हम नगर, उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करेगें और उसके लिये आगामी 01 अक्टूबर को विशेष श्रमदान करेगें। यह राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को स्वछांजली होगी। हम सदन के सभी सदस्य शपथ लेते है कि अपने नगर एवं प्रदेश की स्वच्छता यात्रा के इस जन आन्दोलन में अपने नगर नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ेगें। हम दृढ़ संकल्पित होकर यह प्रतिज्ञा करते है कि अपने प्रयासों से हमारे नगर को स्वच्छ रखते हुए हमारा स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करगें। इस अवसर पर बालेश्वर मिश्र, लेखाकार, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल), आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्र, अनिल यादव, विद्या भूषण सिंह, संतोष यादव, आशीष अवस्थी आदि उपस्थित रहें।

अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते संयुक्त टीमों द्वारा की गयी औचक छापेमारीः-प्रदीप दुबे

 जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया है कि जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है। अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीमों द्वारा औचक 785 छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 5050 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त कर 41 अवैध भट्ठियों तथा लगभग 9500 कि०ग्रा० लहन को मौके पर ही नष्ट कर 212 अभियुक्तों के विरूद्ध 176 गिरफ्तार तथा 123 को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम एवं भा०दं०सं० की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान चौकीदार व ग्राम प्रधानो की एक संयुक्त बैठक करते हुए ग्रामवासियों को अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री से होने वाली हानि के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को अवैध मदिरा के किसी भी प्रकार के कारोबार इत्यादि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों सहित आबकारी विभाग के क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के साथ-साथ अधोहस्ताक्षरी को भी तत्काल सूचना दिये जाने हेतु परामर्श भी दिया जा रहा है। आबकारी विभाग के प्रदेश स्तरीय टोल फ्री नम्बर-14405 एवं आबकारी मुख्यालय स्तर पर स्थित शिकायत प्राप्त किये जाने हेतु प्रचलित व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 पर आबकारी विभाग से सम्बन्धित यदि कोई शिकायत हो तो उस पर तत्काल सूचित किये जाने हेतु भी अपील की जा रही है, जिससे प्राप्त सूचना के अनुसार त्वरित प्रवर्तन कार्यवाही कराते हुए अवैध मदिरा का निर्माण एवं बिकी पर प्रभावी रूप से रोक लगायी जा सके तथा अवैध मदिरा के निष्कर्षण/निर्माण के कारोबार करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जा सके। उल्लेखनीय है कि मदिरा के किसी भी प्रकार के अवैध कय विकय पाये जाने पर नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस प्रकार शासन व प्रशासन की मंशानुरूप संयुक्त टीमों द्वारा सघन छापेमारी की यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। जनपद में देशी शराब की दुकानो पर होने वाली मिलावटी शराब की आशंका को देखते हुए जनपद में पूर्णतः टेट्रा पैक में मदिरा की निकासी दी जा रही है।

 

दो अक्टूबर को होगा आयुष्मान सभा का आयोजन

टीबी मुक्त पंचायत पर होगी चर्चा

आयुष्मान भवः अभियान के तहत दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी हो चुके हैं। सभा का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, चौपाल या ऐसे किसी सार्वजनिक स्थान पर होगा जहां पर लोग आसानी से पहुंच सकें। सभा का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, ग्राम विकास, समाज कल्याण एवं स्वयं सहायता समूह भी प्रतिभाग करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने बताया कि आयुष्मान सभा का शुभारंभ प्रधान द्वारा किया जाएगा। सभा में जनसमुदाय तो आमजन के साथ ही ग्राम प्रधान, वीएचएसएनसी के सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी, टीबी चौंपियन, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ट्रीटमेंट सपोर्टर, और पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चे के माता-पिता आदि शामिल होंगे। इस मौके पर सीएचओ एवं एएनएम के द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, की जांच, सिकल सेल एनीमिया एवं नियमित टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। टीबी उन्मूलन पर भी होगी बात, आयुष्मान सभा में क्षय रोग, टीबी मुक्त पंचायत के बारे में जानकारी देने के साथ ही टीबी मरीजों को नियमित दवा के सेवन और निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया जाएगा। टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई पोषण पोटली टीबी मरीजों को वितरित की जाएगी। आशा कार्यकर्ता एवं पंचायत सहायक द्वारा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा एवं लोगों को स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जो कार्ड बन चुके हैं उनका वितरण किया जाएगा। इसके अलावा जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध हैं उनकी जानकारी भी दी जाएगी। इस मौके पर लोगों की आभा आईडी बनाई जाएगी एवं आधार कार्ड के माध्यम से खुद से आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताया जाएगा। उपस्थित जनसमुदाय को एम्बुलेंस सेवा 102,108 एवं एएलएस के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही एनीमिया मुक्त भारत, नियमित टीककरण एवं मिशन इंद्रधनुष के बारे में बताते हुए, टीकाकरण न कराने पर इसके दुष्प्रभावों पर भी चर्चा होगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जाने वाली सेवाओं एवं जांचों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर संचारी रोगों से बचाव, नशा मुक्ति, स्वच्छ पेयजल का सेवन, स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं योग के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कुपोषित बच्चों को पहचानने के लिए कुपोषण के लक्षणों के बारे में भी बताया जाएगा। सभा के अंत सभी को आयुष्मान शपथ भी दिलायी

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129