इंडिया गॉट लेटेंट’ में इलाहाबादिया और साथियों द्वारा अश्लीलता परोसने पर रुद्रवीर सेना ने किया कड़ा विरोध

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

OTT और सोशल मीडिया पर नकेल कसने के लिए रुद्रवीर सेना ने भरी हुंकार

 

इलाहाबाद: लोकप्रिय यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है। कॉमेडियन इलाहाबादिया और उनके साथियों द्वारा किए गए भद्दे और अश्लील प्रदर्शन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। इस शर्मनाक घटना के बाद रुद्रवीर सेना ने मोर्चा संभालते हुए इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा की है और सरकार से सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहे ऐसे असामाजिक और अश्लील कंटेंट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।

रुद्रवीर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इलाहाबादिया और उनके साथियों ने स्टैंड-अप कॉमेडी की आड़ में भारतीय संस्कृति का घोर अपमान किया है, जो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य हमारी युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट करने और समाज में अश्लीलता के जहर को फैलाने का एक नापाक प्रयास है। रुद्रवीर सेना ने ऐसे विकृत मानसिकता वाले व्यक्तियों के खिलाफ गैर-जमानती सजा का प्रावधान करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की जघन्य हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

संगठन ने कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक मजबूत और प्रभावी तंत्र की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की पुरजोर मांग की है। रुद्रवीर सेना ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर कान नहीं दिया, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

वैभव त्रिवेदी ने यह भी कहा कि ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ जैसे शो युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शो में परोसे जा रहे कंटेंट में अक्सर अश्लीलता, हिंसा और द्विअर्थी संवादों को बढ़ावा दिया जाता है, जिससे समाज पर अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और हमारी संस्कृति का क्षरण होता है।

उन्होंने आगे कहा कि इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अश्लीलता का बोलबाला है। कई लड़कियां स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर अश्लील बातें और अश्लील कपड़े पहनकर नृत्य करती हैं, जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। कई तथाकथित इंफ्लूएंसर कंटेंट के नाम पर समलैंगिकता, लिव इन रिलेशनशिप, और लव जिहाद को प्रमोट कर रहे हैं, जो कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों के खिलाफ है।

इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर ओटीटी प्लेटफार्म्स और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले कंटेंट के नियमन की बहस को ज्वलंत बना दिया है। कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी इस घटना की भर्त्सना की है और सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129