धान क्रय के दृष्टिगत स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए:- जिलाधिकारी

 

मिलर्स को जनपद स्तर पर पूरा सहयोग किया जायेगा:- एम0पी0 सिंह

हरदोई, सू0वि0 29 सितम्बर 2023ः-आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में क्रय एजेंसियों एवं मिलर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी धान क्रय के दृष्टिगत स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। एक अक्टूबर से होने वाले क्रय के लिए सभी 144 क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने दी जाए। मिलर्स ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, डिप्टी आरएमओ, क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि व मिलर्स आदि उपस्थित रहे।

सण्डीला में 3 से 9 अक्टूबर तक के लिए संकल्प सप्ताह कार्यक्रम प्रस्तावित:- जिलाधिकारी

ब्लाक सहित 10 ग्राम पंचायत भवनों में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ेगें जनप्रतिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी:- एम0पी0 सिंह

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों के इण्डीकेटर में उन्नयन में किये जा रहे प्रयासों में एक सुनिश्चित दिशा देने के उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा दिनांक 03 से 09 अक्टूबर तक आकांक्षात्मक विकास खण्ड सण्डीला में एक संकल्प सप्ताह कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है जिसका शुभारंभ मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे भारत मण्डपम प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जायेगा ।

उन्होने बताया कि टू-वे लिंक के माध्यम से विकास भवन, हरदोई एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से विकास खण्ड सण्डीला व विकास खण्ड सण्डीला के अन्तर्गत 10 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में उपर्युक्त कार्यक्रम से जुड़ेगें। वर्चुअल माध्यम से वर्चुअल माध्यम से उक्त कार्यक्रम में विकास भवन सभागार हरदोई में जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित न्यूनतम 100 प्रतिभागी, सण्डीला विकास खण्ड सभागार में जनप्रतिधि एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी सहित न्यूनतम 100 प्रतिभागी तथा विकास खण्ड की न्यूनतक 10 ग्राम पंचायतों (मवई मुसलमनान, मलईया, मीतो, पहरहावां, साख, सनई, सोम, जामों, मण्डौली) में प्रत्येक स्थान में न्यूनतम 20 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन में वेबकास्टिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने हेतु परियोजना निदेशक ग्रा०वि०अ०, हरदोई नोडल अधिकारी होंगे, तथा विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वेबकास्टिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सण्डीला नोडल अधिकारी होंगे। विकास खण्ड में सम्पूर्ण कार्यक्रम निर्धारित स्थानों पर आयोजित कराये जाने हेतु इंगित अधिकारी उत्तरदायी होंगें।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129