अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों में गुजरात के कितने लोग? पढ़ें पूरी लिस्ट

सौरभ चतुर्वेदी ब्यूरो अहमदाबाद

अमेरिका ने अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे विभन्न देशों के नागरिकों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है. इनमें कुछ भारतीय भी हैं. 105 भारतीयों को लेकर एक विमान 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर पहुंचा. इनमें 33 गुजरात के निवासी भी शामिल हैं. ये गांधीनगर, वडोदरा, अहमदाबाद, पाटन और मेहसाना के रहने वाले हैं. इन सभी को अमेरिकी सैन्य विमान से भारत भेजा गया है.

 

गुजरातियों की लिस्ट

 

 

1. जयेंद्र सिंह – वीजापुर

2. हीरालाल बेन – मेहसाना

3. सतवंत वाजाजी सिंह – सीधपुर

4. केतुल हसमुखभाई कुमार – मेहसाना

5. प्रेक्षा जगदीश भाई – गांधी नगर

6. जिग्नेश बालदेव भाई – गांधी नगर

7.रुचि भरतभाई – गांधी नगर

8. पिंटू अमरुतलाल – अहमदाबाद

9. खूशबूबेन जयंतीभाई – वडोदरा

10. समति किरीट कुमार – गांधीनगर

11.शिवानी प्रकाशगिरी – आनंद

12.जीवनजी कचराजी – गांधीनगर

13. निकिताबेन कनुभाई- डाभला

14. आएशा धीरजकुमार – भरूच

15. जयेश भाई रमेश भाई – अहमदाबाद

16.बीनाबेन जयेशभाई – बनासकांठा

17. अन्नीबेन केतुल कुमार – पाटन

18. केतुल कुमार बाबूलाल -मानुड

19.मंत्रा केतुलभाई – पाटन

20. किरनबेन केतुल कुमार – महेसाना

21.मायरा निकेत कुमार – गांधीनगर

22. रिषिताबेन निकेत कुमार – नरदीपुर

23. करन सिंह नेतुजी – बोरू

24. मित्तलबेन करनसिंह – गांधीनगर

25. हेयानसिंह करनसिंह – मेहसाना

26.ध्रुवगिरी हार्दिकगिरी – मंसा

27. हेमल हार्दिकगिरी – गोजारिया

28. हार्दिकगिरी मुकेशगिरी – डाभला

29. हिमानीबेन हार्दिकगिरी – मंसा

30. एंजल जिग्नेश कुमार- मंसा

31. अरुणबेन जिग्नेशकुमार महेसाना

32. माही जिग्नेश कुमार – मंसा

33. जिग्नेश कुमार परबत जी – गांधीनगर

 

लाखों अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजेगा ट्रंप प्रशासन

 

 

भारत डिपोर्ट किए गए प्रवासियों में 13 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. उन्हें उनके देश भेजा जा रहा है. इसके लिए अमेरिका सी-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले यह वादा किया था कि वह अपने देश से अवैध प्रवासियों को निकालेंगे. राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही इसकी शुरुआत भी कर दी. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन ने 15 लाख ऐसे प्रवासियों की सूची तैयार की है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129