साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैनपुरी साइबर टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीके समझाए गए।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मैनपुरी। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया मैनपुरी एसपीइएल फेस 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ0 एसपी सिंह के निर्देशन एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी प्रोग्राम ऑफिसर जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में एन एस एस के स्वयंसेवी SPEL (स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंट लर्निंग) प्रोग्राम के अंतर्गत थाना साइबर क्राइम मैनपुरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह , अमित सिंह, सरयू कुमार, गौरव कुमार, महिपाल सिंह, आशीष ने साइबर क्राइम से कैसे बचे क्या करें क्या ना करें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी। अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट- उदाहरण स्वरूप आगरा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सभी सावधान रहें, अननोन नंबर एवं वीडियो कॉल से सुरक्षित बचे। संबंधियों के पहचान बताकर पुलिस भेष में फ्रॉड गिरी से सावधान रहने की सभी को जरूरत है। ट्विटर इंस्टाग्राम फेसबुक की गलत आईडी फ्राड लोग बनाते हैं उसे अवेयरनेस रहे जागरूक रहें। वाई-फाई नेट का सही प्रयोग करें किसी अननोन लोगों, गलत लोगों को नेट ना दें। अमित सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया हैकर्स ट्विटर फेसबुक व्हाट्सएप डिजिटल अरेस्ट आदि से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता पर जागरूक किया। एपीके फाइल डाउनलोड ना करें ना किसी से लें। क्यूआर कोड से सावधान रहें। सोच समझकर प्रयोग करें। साइबर क्राइम होने पर 19 30 पर कॉल करें एवं कंप्लेंन करें। ईमेल आईडी- “डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट साइबर क्राइम डॉट गवर्नमेंट डॉट इन” पर रिपोर्ट करें। गलत नंबर को तत्काल ब्लॉक करें। सुरक्षित रहें। गौरव कुमार ने डिजिटल वालंटियर पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ खाते से पैसे गलत ट्रांसफर कैसे हो जाते हैं महत्वपूर्ण जानकारी दी । सीयूजी नंबर आपके पास है उसका उपयोग करें। डिजिटल पुलिस से सहायता लें। गलत लिंक को एक्सेप्ट ना करें । सुरक्षित रहें। सरयू कुमार ने कहा कि ऑनलाइन खाता से सावधान रहें फ्रॉड गिरी बहुत चल रही है जागरूक बने जागरूक करें लोगों को। अंत में स्वयंसेवकों के सभी साइबर क्राइम से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उनके प्रश्नों का जवाब क्राइम इंस्पेक्टर द्वारा दिया गया। अंत में साइबर क्राइम थाने का भ्रमण कराकर महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई। कार्यक्रम अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी जयप्रकाश यादव ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा साइबर क्राइम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अपराध साइबर क्राइम से कैसे बचे क्या करें क्या ना करें महत्वपूर्ण जानकारी देने पर सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक वीर प्रताप सिंह गुलशन, प्रीति यादव, सुमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, रोहित, विकेश, सफदर, आयुष पांडे, शैलेंद्र, उत्तम, अनिल, नैना, श्रेया, वीरू, निलेश, अनंत, कृष्ण, रितु यादव, अंजलि, प्रिया आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129