राम बेटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

शालिनी कुलश्रेष्ठ जिला संवाददाता मैनपुरी

 

 

मैनपुरी। आज नगर के रामलीला मैदान, आगरा रोड स्थित रामबेटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई।

सर्वप्रथम हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ एवं समस्त शिक्षिकाओं शालिनी कुलश्रेष्ठ,दीक्षा गहर, कीर्ति अक्षिता शाक्य, सालू,एवं अनिल दीक्षित जी, दिव्यांशु कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

 

गांधी जी की 155 वीं वर्षगांठ पर

गोष्ठी में मनोज शर्मा ने गाँधी जी एवं लालवहादुर शास्त्री जी के क्रतत्व एव व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि दोनो महापुरुषों का हमारे देश को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गांधी जी का प्रिय भजन, रघुपति राधव राजाराम, अहिसा के पुजारी तथा शान्ति के पुजारी का उदाहरण देकर विस्तार रूप से छात्र छात्राओं को बताया।

इस अवसर पर अनिल दीक्षित ने अपनी मधुर आवाज में राम भजन “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे” गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ने अपनी मधुर आवाज में देश गीत “हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए” गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी को देशभक्तिमय कर दिया। प्रधानाचार्य मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ने बोलते हुए कहा कि संस्कृत शास्त्रों में वर्णित स्वच्छता संदेश को सदाचरण में लाकर ही हम असाध्य रोगों से निजात पाने में सफल हो सकते हैं। स्वस्थ व समर्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का अहम योगदान है,जीवन हमें सिखाता है कि स्वच्छता केवल एक बाहरी सफाई नहीं है, बल्कि यह हमारे आंतरिक मन और समाज का भी प्रतिबिंब है।‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पूज्य बापू जी की इसी विचारधारा पर आधारित है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। समाज में स्वच्छता का सकारात्मक संदेश पहुंचाना भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ एवं शिक्षिकाएं शालिनी कुलश्रेष, दीक्षा गहर, कीर्ति, अक्षिता शाक्य, शालू, दिव्यांशु कुलश्रेष्ठ, तनु,मानवी,प्रिंस, प्रियांशी, देव, अथर्व एवं संभी कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129