एसoबीoआरoएलo एकेडमी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

शालिनी कुलश्रेष्ठ जिला संवाददाता मैनपुरी

 

मैनपुरी। नगर के सिंधिया तिराहा स्थित एस. बी.आर. एल. एकेडमी में 76वा गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश चंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या स्तुति गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश चंद्र गुप्ता डॉ उषा गुप्ता, प्रधानाचार्य स्तुति गुप्ता, निदेशक एडवोकेट अनुपम गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ए.के. जैन ने शहीदों की प्रतिमाओं के साथ-साथ विद्यालय के संस्थापक सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य स्वर्गीय श्री श्याम बाबू गुप्ता जी, महान शिक्षाविद् व विद्यालय के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री राम मूर्ति लाल गुप्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर व उनका माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि हमारे अनेकों शहीदों की शहादत की वजह से ही आज हम स्वतंत्र हैं तथा स्वतंत्र अवस्था में ही 76वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखें तथा सदेव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की रक्षा करें। 26 जनवरी को झंडा फहराने का महत्व यह है कि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत एक गणतंत्र बना था। इसलिए झंडे को पहले से ही ऊपर बांधकर सिर्फ फहराना इस बात का प्रतीक है कि भारत अब एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है।

विद्यालय के निदेशक एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की सार्थकता को समझाया तथा कहा कि एक सच्चा नागरिक होने के नाते हमें अपने देश की स्वतंत्रता अखंडता धर्मनिरपेक्षता व सुचिता का सम्मान व रक्षा करनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्तुति गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि

देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जो 26 जनवरी, 1950 को हमारे संविधान को अपनाए जाने का प्रतीक है। 26 जनवरी 2025 में देश का 76वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। भारत का संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की गारंटी देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की गणतंत्र दिवस ही नहीं अपितु स्वतंत्रता दिवस गांधी जयंती व अन्य राष्ट्रीय पर्व बहुत ही धूमधाम तथा देशभक्त की भावना से उत्प्रोत होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने चाहिए। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में डॉ उषा गुप्ता, निदेशक एडवोकेट अनुपम गुप्ता, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ए.के. जैन तथा विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भावना राठौर,ओम कुमार,पंकज गुप्ता, आदेश तिवारी, रेनू गुप्ता, सुमेधा चतुर्वेदी, दर्शना, सुधा सक्सेना,शशि,खुशबू,नसीम, वैशाली, शालिनी कुलश्रेष्ठ एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकुर ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129