पुलिस ने शराब के ठेके से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये एक अभियुक्त को चोरी की 22 पेटी देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी।एसओजी टीम एवं थाना औंछा पुलिस ने थाना ने शराब के ठेके में हुई चोरी का खुलासा करते हुये 01 अभियुक्त को चोरी की 22 पेटी देशी शराब व घटना में प्रयुक्त एक गाडी टाटा सूमो न0 UP 82 V 3033 के साथ किया गिरफ्तार

 

17 जनवरी 2025 को वादी हरि सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम मदन थाना औछा की ग्राम मदन में स्थित देशी शराब की दुकान को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में शटर काटकर देशी शराब की 65 पेटीयां चोरी कर ली गई थी, जिसकी सूचना पर थाना औछा में मुकदमा अपराध संख्या 16/25 धारा 331(4) व 305 (A) BNS बनाम अज्ञात दिनांक 18/1/25 पंजीकृत किया गया। जिस पर तत्काल प्रभाव से एसओजी टीम व थाना औंछा की टीम द्वारा करीब 400 सीसीटीवी देखने के पश्चात अथक प्रयास से घटना में प्रयुक्त हुई गाडी को ट्रेस कर लिया गया था। कुलदीप दीक्षित प्रभारी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष औंछा अनुज चौहान के सकुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम को आज मुखविर खास द्वारा सूचना दी गयी कि जिन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो कस्वा मधन में ठेका देशी शराब से चोरी की गयी थी उससे सम्बन्धित अभियुक्त गांव दूल्हापुर से गांव नन्दपुर की तरफ जाने वाली सडक पर मय टाटा सूमो के साथ खडा हैं ऐसी जानकारी हुई है। कि वह चोरी की गयी शराब की तस्करी करने जा रहा है। सूचना पर एसओजी टीम व औंछा टीम मय हमराहीगणों की सहायता से इकवारगी दबिश देकर गांव दूल्हापुर से गांव नन्दपुर की तरफ जाने वाली सडक पर से 01 चोर प्रमोद जैन पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी शिकोहाबाद रोड मौ० हाजीपुर थाना कोतवाली जिला एटा को घटना में प्रयोग होने वाली एक टाटा सूमो न0 UP 82 V 3033 व कस्वा मधन देशी शराब के ठेका से चोरी की गयी शराब की पेटियों में कुल 22 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त से पछताछ का विवरण*

 

अभि० द्वारा पूछताछ पर बताया कि साहब मैं अपने साथी अनूप सोलंकी पुत्र चरण सिंह निवासी 384 कैलाश गंज, रेवाड़ी मोहल्ला mob no 9058343086 एवं कालू यादव जो कुरावली मलावन रोड का रहने वाला है जो अनूप का दोस्त है के साथ मिलकर करीब 2 साल से शराब के ठेको के शटर तोड़कर रात्रि में शराब की पेटियां चोरी करते हैं हमने विभिन्न जिलों से करीब 15 से 20 शराब के ठेकों से चोरियां की है मैनपुरी के कुरावली से सोनई की तरफ नहर के पास से करीब 40 पेटी देशी शराब, ओछा से 35 पेटी शराब, भरगैन कासगंज से 32 पेटी देशी शराब, नगला बीच थाना बरहन आगरा से करीब 40 पेटी देशी शराब तथा दिनांक 17.01.25 को अनूप सोलंकी पुत्र चरन सिंह नि० भाव अनन्तपुर थाना अलीगंज एटा हाल मौ० रैवाडी थाना कोतवाली एटा व कालू यादव पुत्र नामालूम निवासी न०जुला थाना कुरावली जिला मैनपुरी के साथ मधन कस्वे में देशी शराव के ठेके से शटर का ताला तोडकर करीव 64 पेटी देशी शराव की चोरी की थी। जिसमें 42 पेटी शराव ठेका देशी को अनूप ने सर्वेश यादव नि० ढोलना कासगंज को बेच दी थी तथा बाकी यह पेटी हम मैनपुरी बेचने जा रहे थे। और कुछ मुझे इस समय याद नहीं आ रही हैं। मेरे पास टाटा सूमो गोल्ड, स्कोर्पियो तथा बलेनो जैसी कई गाड़ियां है जिनको मैं चोरियों में इस्तेमाल करता हूँ तथा बुकिंग में भी चलाता हूँ। चोरी किया माल अनूप सोलंकी के माध्यम से कासगंज में सर्वेश यादव नि० ढोलना कासगंज को बेचा जाता है प्राप्त धन को हम लोग 4 भागो में बांटकर एक हिस्सा गाड़ी का तथा 03 हिस्से हम तीनों में बांट लेते हैं। श्रीमान जी अनूप सोलंकी शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में 40-50 चोरियों की घटना को अंजाम दे चुका है। अनूप सोलंकी व अन्य भागे हुये अभियुक्तगण के मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर निरन्तर दबिशें दी गई हैं लेकिन पूर्व से शातिर अपराधी होने के कारण नही मिल सके है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129