गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, हर संदिग्ध पर रखी जा रही है पैनी नजर- एसपी डॉ मयंक गुप्ता

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

26 जनवरी को समारोह संपन्न होने तक एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) पर गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ यात्रा करने से बचें भारी वाहन चालक

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी डॉ मयंक गुप्ता, आईपीएस ने जानकारी देते हुये बतलाया इस वर्ष जिला रेवाड़ी में राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2025 को जिला स्तर पर रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में व सब डिविजनल स्तर पर कोसली व बावल में मनाया जायेगा। इस बार रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी जी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह पर 45 नाके स्थापित किये गये हैं। इसी कड़ी में सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक किया जा रहा है। इस अवसर पर करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए जिला में मौजूद रहेंगे। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके साथ ही सभी थाना व सभी क्राईम युनिट द्वारा भी इलाकों में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चेक किया जा रहा है ।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुए चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

 

एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दे। और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

 

गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ यात्रा करने से बचें भारी वाहन चालक।

 

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 25.01.25 समय 08:00PM से दिनांक 26.01.25 समय 01:30PM तक गुरुग्राम, दिल्ली जाने वाले भारी माल वाहक/वाणिज्य वाहनों के जाने पर रोक लगाई गई है। जिला पुलिस ने सभी भारी माल वाहक/वाणिज्य वाहन चालकों से अपील की है की वह 26 जनवरी को दोपहर 01:30 PM तक एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाइवे) का प्रयोग करके गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ यात्रा करने से परहेज करें तथा अधिक आवश्यकता होने पर एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाइवे) का प्रयोग करें। जिला पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहनों को एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाइवे) से एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाइवे) पर संगवाड़ी से डाइवर्ट किया गया है। इसलिए दिल्ली एवं गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन एनएच-352 (झज्जर-रोहतक हाइवे) का प्रयोग करें या दूसरे अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।इसी तरह धारूहेड़ा से गुरूग्राम की ओर जाने वाले वाहनों को भिवाड़ी के रास्ते जाना होगा।

 

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान धारूहेड़ा चुंगी से दिल्ली रोड एनएच-352 फ्लाईओवर चौक तक व राव अभयसिंह चौक से प्रजापति चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। धारूहेड़ा से रेवाड़ी की ओर आने वाले वाहन दिल्ली रोड से एनएच-352 फ्लाईओवर से रामगढ़ फ्लाईओवर के नीचे से प्रजापति चौक आने के बाद आजाद चौक के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकेंगे। समारोह में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रजापति चौक के पास नए बस स्टैंड की जमीन व भाजपा कार्यालय के पास खाली जमीन पर वाहनों की

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129