योजनाओं का निरीक्षण- परीक्षण करें, आपके कार्यों में परिश्रम और पारदर्शिता परिलक्षित हो: नोडल अधिकारी।

करतार सिंह पौनिया मण्डल प्रभारी आगरा

 

किताब पर प्रदर्शित और धरातल पर प्रदर्शित कार्यों में भिन्नता नहीं होनी चाहिए अन्यथा की जाएगी कठोर कार्यवाही: नोडल अधिकारी।

 

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी0एम0 डेशबोर्ड के अंतर्गत अचानक कोई योजना आ जाए तो उस पर भी गंभीरतापूर्वक करें कार्य, जिससे जिले की रैंकिंग नहीं गिरने पाए।

 

*फिरोजाबाद* सचिव व नोडल अधिकारी ग्राम विकास श्री सुखलाल भारती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सी0एम0 डैशबोर्ड पर संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ, एक्सईएन जल निगम, एक्सईएन आर ई डी इत्यादि ने भी प्रतिभाग किया, सचिव व नोडल अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है उनमें सुधार लाएं शुरुआत से ही, योजनाओं का निरीक्षण- परीक्षण करें, आपके कार्यों में परिश्रम और पारदर्शिता परिलक्षित हो, जो भी योजनाएं है, इन योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के साथ अवश्य साझा करें, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे इन योजनाओं के लाभ से जन सामान्य परिचित हो सके।

साथ ही साथ संचालित योजनाएं समय से पूरा हो इसका भी ध्यान रखें योजनाओं का क्षेत्रीय भ्रमण अवश्य करें, आपके निरीक्षण से कार्यों में गुणवत्ता आएगी और कार्य मानक के अनुसार पूरा हो सकेंगे किताब पर प्रदर्शित और धरातल पर प्रदर्शित कार्यों में भिन्नता नहीं होनी चाहिए अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जितनी विद्युत आपूर्ति का मानक निर्धारित है, उतनी अवश्य मिलनी चाहिए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों पर उसको बदलने की व्यवस्था तुरंत होनी चाहिए, विद्युत बिलों में सुधार लाएं, जिससे जिले की रैंकिंग खराब न हो, किसान सम्मान निधि में जिले की रैंकिंग 57 पाई जाने पर भी नोडल अधिकारी अत्यंत नाराज दिखे, उन्होंने कहा कि कृषि विभाग यह सुनिश्चित करें की पात्रता के दायरे में आने वाला कोई भी किसान किसान सम्मान निधि से वंचित न हो, इसी तरह डी सी एन आर एल एम विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी डी0एम0एम0 या बी0एम0एम0 समुचित कार्य नहीं कर रहे हैं या जिनकी वजह से जिले की रैंकिंग खराब हो रही है, उन्हें स्पष्टीकरण जारी करें।

जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डालने के पश्चात् जो भी सड़क क्षतिग्रस्त हो रही हैं, उन्हें अवश्य ठीक कराऐं, फैमिली आईडी में भी रैंकिंग खराब होने पर उन्होंने कहा कि इस कार्य में बी0डी0ओ0 और ई0ओ0 तत्परता से लगे, पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी इस बात पर खासे नाराज दिखे की 15वां वित्त आयोग की मिलने वाली धनराशि खर्च नहीं हो पा रही है, इस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन-जिन एडीओ पंचायत की स्थिति खराब है उनका स्पष्टीकरण जारी करें, जिससे जनपद की रैंकिंग खराब हो रही है।

पर्यटन विभाग में यूपीपीसीएल द्वारा जिले में कुल 50 योजनाएं कार्यशील है नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उनके कार्यों की जांच कराऐं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, नोडल अधिकारी सामाजिक वनीकरण के तहत प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा कराए गए कार्यों पर अत्यंत संतुष्ट दिखे और उनके कराए गए कार्यों पर बधाई दी, बेसिक शिक्षा विभाग के तहत ऑपरेशन कायाकल्प की भी समीक्षा करते हुए अवगत कराया गया कि सभी विद्यालयों का कायाकल्प कराया जा रहा है, वहां की आधारभूत संरचना को और भी मजबूत कराया जा रहा है, फर्नीचर की भी व्यवस्था कराई जा रही है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी0एम0 डेशबोर्ड के अंतर्गत अचानक कोई योजना आ जाए तो उस पर भी गंभीरतापूर्वक कार्य करें, जिससे जिले की रैंकिंग गिरने नहीं पाए। इसी तरह उन्होंने पीडीडीआरडीए की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण और आवास योजना शहरी में अच्छा कार्य किया जा रहा है, साथ ही आवास सर्वे का कार्य भी तुरंत गति से कराऐं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। बैठक के दौरान डीएफओ विकास नायक, उप जिलाधिकारी कृति राज सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129