फिरोजाबाद में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया

करतार सिंह पौनिया मण्डल प्रभारी

*फिरोजाबाद* बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंन्धक सहकारिता प्रतिनिधि, सहायक निदेशक मत्स्य, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, सचिव मण्डी समिति, जिला सहकारी बैंक, वैज्ञानिक उद्यान के0वी0के0 आदि उपस्थिति रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषको द्वारा उठायी गयी समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अन्दर समाधान करने के दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध वताया गया कि जिन कृषकों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री नही करायी जायेगी, उन कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही दिया जायेगा। सभी कृषक भाईयों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों का भूमि अकंन नही हुआ वह कृषक मुख्यालय स्तर हैल्पडैस्क पर अपने अभिलेख जमा कर सकते है। जिन कृषकों की ई0के0वाई0सी0 नही हुई है वह कृषक जनसेवा केन्द्र/कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से भी ई0के0वाई0सी0 करा सकते है, एवं जिन कृषकों का खाता एन0पी0सी0आई0 से लिंक नही है, वह अपने खाते को एन0पी0सी0आई0/आधार से लिंक कराये अथवा डाकघर में खाता खुलवाये। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वी किस्त की धनराशि किसानों के बैंक खाते में तभी भेजी जाएगी जब वह फार्मर रजिस्ट्री करा लेंगे। इसके लिऐ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न तिथियों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लेखपाल तथा कृषि विभाग, पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास आदि के कर्मचारी की दो सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम वार कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा कृषकों को कीटनाशकों की रोकथाम व जैविक खेती को बढावा देने के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वैज्ञानिक उद्यान के0वी0के0 सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रगतिशील कृषक एवं प्रगतिशील कृषक महिलाओं को आलू, शिमला मिर्च, गेहॅू, सरसों एवं सब्जियों में पोषक तत्व प्रबन्धन एवं आलू में झुलसा रोग नियन्त्रण, पाला एवं शिमला मिर्च जडगलन, तना गलन, पत्ती सिकुडा, लीफकर्ल बीमारी के विषय में तकनीकी जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
preload imagepreload image