रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया शिव मंदिर के गेट का लोकार्पण

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अपनी नेक कमाई से सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों को कराना सबसे बड़ी मानव सेवा है। समाजसेवी कप्तान भीम सिंह एवं उनका परिवार लंबे समय से सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग करता आ रहा है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

श्री यादव गांव गज्जीवास में समाजसेवी कप्तान भीम सिंह की ओर से अपनी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती मान देवी की स्मृति में नवनिर्मित शिव मंदिर के गेट के लोकार्पण करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण यादव का पगड़ी, फूलमालाओं, शॉल व स्मृति चिह्न के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने बुजुर्गों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रेवाड़ी विधायक ने कहा कि हमारी सनातनी संस्कृति में दान-पुण्य एवं सेवा आदि का विशेष महत्व है। विशेषकर अपने घर के बड़े-बुजुर्गों की स्मृति को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाने की दिशा में किए गए कार्य दूसरों को भी नेक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के कार्य में अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने समाजसेवी भीम सिंह एवं उनके परिवार के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही परमपिता की सच्ची अराधना है।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं उनकी नीतियों पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है। अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास को लेकर कृतसंकल्प है। गरीब से गरीब तथा हर जरुरतमंद व्यक्ति के उत्थान को लेकर सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिससे गरीब आदमी का जीवन स्तर भी सुधर रहा है। उन्होंने मौजूद लोगों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।

पूरण सिंह, रामानंद, कर्नल हितेश कुमार, मनोज पहलवान, राम सिंह, पोहप सिंह, धर्मबीर नंबरदार, कमालपुर के सरपंच विशाल, छुरियावास के सरपंच मुकेश, अशोक सरपंच करनावाल, अंतराम पंच, उत्तम यादव, अनिल कुमार, कैलाश ठेकेदार समेत काफी संख्या में आसपास के गांवों के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129