’’अमृतकाल में सहभागिता’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।

शालिनी कुलश्रेष्ठ जिला संवाददाता मैनपुरी

 

मैनपुरी 26 सितम्बर 2024- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करहल के शिव रिसॉर्ट में आयोजित ’’अमृतकाल में सहभागिता’’ कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार, उद्योग, उ.प्र. अनुसूचित जाति, वित्त विकास निगम, रोजगार कौशल विकास, नाबार्ड, अग्रणी बैंक, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण, कृषि, जल जीवन मिशन के विभागीय स्टॉल का अवलोकन करने, समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार बिना किसी जाति-धर्म के आधार पर समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाकर उन्हें सम्मान से जीने का हक प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब से देश-प्रदेश में गरीब चाहे अगणी जाति का हो, चाहे पिछड़ी जाति का हो चाहे अनुसूचित जाति का हो, हर गरीब के दुख-दर्द को दूर करने की गारंटी नरेन्द्र मोदी ने ली है। उन्होने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्ष के अंदर भारत विकासशील देश से विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है, आज भारत विश्व की सबसे 05वीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा है, विश्व में कोई ऐसा देश नहीं जो हमारे देश को नजरअंदाज कर सके। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि 2047 तक देश का कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहेगा, सभी के पास पक्का मकान होगा, सभी के घरों में मूल-भूत सुविधाएं यथा नल के माध्यम से स्वच्छ पीने का जल, शौचालय, विद्युत की उपलब्धता होगी, हर गरीब व्यक्ति को इलाज की सुविधा प्रदान की जाये, हर गांव तक सड़क पहुंचाई जायेंगी, केवल अमीर व्यक्ति के घर पर गैस पर खाना नहीं बनेगा गरीब के घर में भी गैस का सिलेण्डर, चूल्हा होगा, जिस पर वह भोजन बना सकेंगे।

उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, छात्रों का आव्हान करते हुये कहा कि आप सब लोग बड़े से बड़ा स्वप्न देखें यदि किसी को न्याय पालिका में जाना है तो न्याय पालिका के क्षेत्र के दरवाजे खुले हैं, आप राजनीति में भविष्य संवारना चाहते हैं तो राजनीति के क्षेत्र को चुन आमलोगों की सहायता करें, पत्रकारिता के क्षेत्र में जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बन उसे उसका हक दिलाने में मद्द करें। उन्होने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर देश के पहले कानून मंत्री थे, वह अनुसूचित वर्ग से आते थे, मोदी सरकार के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल है वह भी अनुसूचित जाति से आते हैं, निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हमारे प्रदेश के रहने वाले थे, वह भी अनुसूचित जाति से थे, देश की वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू वह आदिवासी समाज से आती हैं, यह मा. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है।

राज्यमंत्री समाज कल्याण असीम अरूण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अमृतकाल की कल्पना प्रधानमंत्री ने बड़े आसान शब्दों में की है, उनकी कल्पना है कि जब आजादी के 100 साल पूर्ण हों, तब हमारा देश विकसित भारत की श्रेणी से विकासशील भारत की श्रेणी में खड़ा हो, देश के प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, देश के उद्योगपतियों की तरक्की हो साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति की आमदनी बढ़े, पूरा का पूरा गांव विकास के पथ पर अग्रसर हो, देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे नम्बर की हो, प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले, नारियों का सम्मान हो, महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरे और वह स्वावलाम्बी बनें, इसी सपने को हम सबको मिलकर साकार करना है। उन्होने कहा कि मिशन अन्त्योदय के तहत समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे और वह भी सम्मान के साथ जीवन जियें, इसके लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिनका गांव-गांव कैंप लगाकर प्रचार हो रहा है, ऐसे व्यक्ति जो लाभ पाने से वंचित हैं, उन्हें चिन्हित कर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लाभान्वित कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया आदि ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन विशाल वाल्मीकि ने किया। इस दौरान जिला प्रभारी अनिल चौधरी, पैक्सपेड के चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया, भूपेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख जागीर, घिरोर, किशनी मुनेष चौहान, सत्यपाल यादव, सोनम बाल्मीकि, बलवीर धनगर, अनुजेश प्रताप सिंह, इंद्रजीत आर्य वाल्मीकि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129