छात्रों की आँखों की जाँच कर जरूरतमंद छात्रों को उपलब्ध कराये जायें निःशुल्क चश्मे – जिलाधिकारी

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी मैनपुरी

 

फॉलोअप के समय ही गर्भवती महिलाओं की प्राप्त की जाये बैंक डिटेल, प्रसूताओं को डिस्चार्ज करते समय ही जननी सुरक्षा योजना में कराया जाए लाभान्वित – अंजनी कुमार

 

मैनपुरी 27 दिसम्बर, 2024- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा के दौरान कहा कि आशा, ए.एन.एम फॉलोअप के समय ही गर्भवती महिलाओं से बैंक डिटेल प्राप्त करें, प्रयासों की कमी के कारण समय से प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्रदान करने में स्वास्थ्य केंद्र जागीर, जिला महिला चिकित्सालय की प्रगति संतोजनक नहीं है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली में आशाओं के भुगतान की प्रगति भी ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि आशा, संगिनी के भुगतान में भी किसी भी स्तर पर विलंब न हो, समस्त प्र. चिकित्साधिकारी आशा, संगिनी, ए. एन.एम. के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, उनके परिजनों को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करायें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करने पर पाया कि वार्षिक लक्ष्य 23929 के

 

सापेक्ष माह नवम्बर तक 13836 संस्थागत प्रसव कराये गये हैं, जिसमें से 13611 प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना में लाभान्वित किया जा चुका है, संस्थागत प्रसव में स्वास्थ्य केन्द्र करहल, बेवर, कुचेला, की प्रगति ठीक नहीं है। उन्होने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला-पुरुष नसबंदी की प्रगति ठीक नहीं हैं, महिला नसबंदी के लक्ष्य 1282 के सापेक्ष मात्र 120 एवं पुरुष नसबंदी के लक्ष्य 21 के सापेक्ष 03 की ही पूर्ति हुयी है, जो काफी कम है, लक्ष्यों की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंप आयोजित कराये जाएं।

 

श्री सिंह ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि किशनी क्षेत्र के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रगति ठीक नहीं है, प्र. चिकित्साधिकारी इस ओर ध्यान दें, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, आर.बी.एस. के. टीमें नियमित रूप से विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करें, खंड शिक्षाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिस दिन आर.बी.एस. के. टीम विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, उसे दिन विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र के पंजीकृत शत-प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहें. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिन बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्या मिले, प्र. चिकित्साधिकारी चिन्हित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की आंखों की जांच कराकर आवश्यकतानुसार योजना के अंतर्गत निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराये जाएं, जानकारी करने पर पाया की योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन के साथ 50 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों की आंखों की जांच कर निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, योजना में जनपद प्रदेश में 20वें स्थान पर है।

 

जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में सैम-मैम बच्चों के भर्ती की प्रगति बेहद निराशाजनक है, विकास खंड कुरावली, किशनी से विगत कई माह से कोई बच्चा एन.आर.सी. में भर्ती नहीं कराया गया है, प्र. चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुरावली, किशनी कारण स्पष्ट करें साथ ही क्षेत्र के सैम मैम बच्चों के अभिभावकों को प्रेषित कर बच्चों को भर्ती करायें ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेंटर की नियमित जाँच हो, अल्ट्रासाउण्ड सेंटर संचालकों से मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि की बिंदुवार गहन समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आमजन की सेहत के प्रति संवेदनशील रहें, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम बाजपेयी, मुख्य चिकित्साधीक्षक मदनलाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव राव बहादुर, डा. अनिल वर्मा, डा. राकेश कुमार, डब्ल्यू.एच.ओ. से डॉ. वी.पी. सिंह, यूनिसेफ से संजीव पांडेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविंद्र सिंह गौर, डी.पी.एम. संजीव पांडेय, समस्त प्र. चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129