सिंगल स्टेज योजना से हर हाल में राशन की पूरी मात्रा प्राप्त करेंः-कमल नयन सिंह

जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1624 उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से 772852 राशन कार्ड धाराकों का खाद्यान्न का वितरण किया जाता है, जिसमे से 145 उचित दर दुकान शहरी क्षेत्र की व 1479 उचित दर दुकानें ग्रामीण क्षेत्र की है। वर्तमान समय में उचित दर विक्रेताओं की उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न परिवहन हेतु नामित परिवहन ठेकेदार सिंगल स्टेज योजना से हर हाल में राशन की पूरी मात्रा प्राप्त करें। वर्तमान नाति यह है कि उचित दर विक्रेताओं को दुकान तक खाद्यान्न निःशुल्क व पूरी मात्रा में पहुंचाने का दायित्व परिवहन ठेकेदार का है। यदि किसी उचित दर विक्रेता से परिवहन के मद में ठेकेदार अथवा अन्य किसी व्यक्ति द्वारा धनराशि की मांग की जाती है, तो उचित दर विक्रेता जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक से शिकायत कर सकता है। यदि किसी राशन कार्ड धारक को ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के तुरन्त बाद खाद्यान्न नहीं दिया जाता है तो ऐसे कार्डधारक भी क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते है।

 

मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे किया जायेगा दिव्यागंजनों को उपकरणों का वितरण

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि मा0 सासंद महोदय मा0 विधायक गण की एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एडिप योजनान्तर्गत एलिम्कों द्वारा चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान एनआइईपीवीडी देहरादून के माध्यम से जनपद मे सहायक उपकरण वितरण का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के आयोजन हेतु समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया है कि 24 सितम्बर 2023 को तहसील सदर के अन्तर्गत शिविर का आयोजन आई0टी0आई0 कैम्पस मे किया जायेगा। इसी तरह 25 सितम्बर को तहसील सवायजपुर, 26 सितम्बर तहसील बिलग्राम, 27 सितम्बर तहसील सण्डीला व 28 सितम्बर को तहसील शाहाबाद मे सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक

विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में लम्पी वायरस के संबंध में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि बाउंड्री वाल की उचित व्यवस्था रखी जाए। ऐसी व्यवस्था करायी जाए ताकि पशु बाहर न निकल सकें, आन्तरिक बाउंड्री पर जाली लगवाई जाए। इसके बाहर खाई बनवाई जाए। गोशालाओं में क्षमता के अनुसार पशुओं को रखा जाये। इसके साथ ही गौशालाओं मे एक केयर टेकर के रहने की समुचित व्यवस्था की जाये तथा उससे गौशाला की प्रतिदिन की रिपोट ली जाये। पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ब्लॉक स्तरीय बैठक में समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाए। एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। हॉटस्पॉट का चिन्हीकरण करा लिया जाए। टीकाकरण के कार्य मे कोई कोताही न की जाए। सभी संरक्षित गोवंशों की इयर टैगिंग पूर्ण करायी जाए। सीएम डैश बोर्ड पर लगातार खराब रैंकिंग पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोवंश संरक्षण की समीक्षा की जाए। पशु पालन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे लम्पी वायरस से ग्रसित अभी तक कोई पशु नही है। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर निवास करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रचना दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह कि अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के आयोजन के संबंध मे बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई कि व्यवस्था तथा प्रमुख चौराहों कि भी साफ सफाई व्यवस्था को ठीक किया जाये। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी भवन में जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल भी लगाए जाएंगे और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। महात्मा गांधी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विनय सिहं व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129