कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर के बाल भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्यातिथि रहे। समारोह में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार विशिष्ठï अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीसी अभिषेक मीणा ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। समारोह में हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन को समर्पित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में सुशासन की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सुशासन में समाज के हर वर्ग के हर नागरिक का योगदान आवश्यक : विपुल गोयल

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने सुशासन को केंद्र में रखते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया है, जो विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। इनमें तकनीक के माध्यम से प्रशासन को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, लोगों को सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता में सुधार करने के लिए ई-गवर्नेंस, किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि सुधार योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु इसमें समाज के हर वर्ग के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। अगर हम सभी मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करें, कानून का सम्मान करें और एक-दूसरे की भलाई के लिए कार्य करें, तो हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हमेशा कहा कि लोकतंत्र का सही अर्थ है जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाते हुए एक ऐसा समाज बनाना है, जहां हर व्यक्ति के अधिकार सुरक्षित हों और हर व्यक्ति को विकास का अवसर मिले।

सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री

जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्यातिथि रहे राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पं. मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजेपयी जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सरकार आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मना रही है और सरकारी कार्यों में अपनी जिम्मेवारी निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शासन के माध्यम से सुशासन देने का जो संकल्प लिया था उसे हरियाणा सरकार बखूबी आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ई-गर्वनेंस के माध्यम से सरकारी कार्यों में सरलीकरण व पारदर्शिता को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन का मार्ग प्रशस्त किया है। पारदर्शिता के साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ जनता को बिना किसी बाधा के सुगम तरीके से मिल रहा है। सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

सिस्टम को पारदर्शी एवं हाइटेक बनाने के लिए आईटी को बढ़ावा दे रही सरकार : लक्ष्मण सिंह यादव

रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पारदर्शी व दूरगामी सोच के चलते हरियाणा सरकार ने सिस्टम को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त व हाइटेक बनाते हुए आईटी के माध्यम से प्रदेशवासियों को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देकर सुखद अहसास कराया है। प्रदेश में अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास की भावना के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं और योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार ने आईटी व डिजिटल माध्यम से सेवाओं का सरलीकरण किया है, जिससे अंत्योदय की भावना को बल मिला है।

अपने आप को अफसर नहीं जनता का सेवक समझें अधिकारी : डा. कृष्ण कुमार

बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका-साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरित होकर आम जन के हित के लिए कार्य कर रही है जिसके माध्यम से गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्ग के नागरिकों की मदद का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने आप को अफसरशाही से दूर रखते हुए अपने आप को जनता का सेवक समझें और उनके काम करें। उन्होंने सुशासन दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आज यह संकल्प लें कि अपने आसपास भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम व वंचित वर्ग को देकर प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन सुशासन से सेवा के संकल्प को दोहराने का दिन है।

यह रहे मौजूद :

जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129