विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

आज हरदोई में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसींटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन आज विकास खण्ड मल्लावां मे किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आशीष कुमार सिंह आशू मा० विधायक, बिलग्राम-मल्लावां द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य अतिथि मा० विधायक जी ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री व मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है। उन्होने यह भी बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी के द्वारा श्री अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए देश और प्रदेश में श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया। मा0 मुख्य अतिथि ने किसानों से आग्रह किया कि किसान भाई अपनी खेती में विविधिकरण जैसे खेती के साथ पशुपालन, सब्जी, फल, मत्स्य पालन कर अपनी आय बढ़ा सकते है। उन्होंने किसानों से अपील की फसल अवशेष/पराली कदापि न जलाये। फसल अवशेष/ पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। अपने खेत के फसल अवशेष/पराली को नजदीकी गौशालाओं में दान देकर वहाँ से अपने खेत के लिए उपयोगी गोबर की खाद प्राप्त करें। उक्त अवसर पर मा० मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को स्प्रेयर मशीन व निःशुल्क तोरिया मिनर्किट बीज एवं गंगाराम पुत्र केदार एवं श्याम सिंह पुत्र भज्जू सिंह को सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मा० ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि अनुराग पटेल जी 1 द्वारा किसानों को विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के बारे बताया तथा सभी किसानों से आग्रह किया कि सभी किसान भाई अपनी ईकेवाई अवश्य करा जिससे उन्हें सूचारू रूप से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होता रहे। उन्होंने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को भूमि संरक्षण एवं खेत तालाब की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयीं। 30 ए0के0 श्रीवास्तव, पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं एवं पशुपालन की जानकारी दी। इसके साथ ही विकास खण्ड बेंहदर में भी कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रामपाल वर्मा जी मा० विधायक, बालामऊ द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। मा० मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है। इसके अलावा किसानों को यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेत पर सोलर पम्प लगाकर सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था एवं बिजली की बचत कर सकते है। उन्होने किसानों से अपील की फसल अवशेष/पराली कदापि न जलाये। फसल अवशेष/पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। मा0 मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को तोरिया मिनीक्टिस बीज निःशुल्क वितरित किया गया है। इसके अलावा कृषक जीत बहादुर एवं श्री रहींस हैदर को पावर स्प्रेयर मशीन वितरित की गयीं। उपरोक्त दोनो कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, हरदोई उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, भूमि संरक्षण अधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, मल्लावां एवं बेंहदर वैज्ञानिक, के0वी0के0 हरदोई, प्रभारी बीज भण्डार, मल्लावां एवं बेंहदर श्री प्रभात कुमार एवं ओमओमर, व०प्रा०सहा0ग्रुप-ए, सलाहकार, रा०वा०सु०मि०, हरदोई एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

25 सितम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजनः-मीता गुप्ता

02. जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेलें का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम मे दिव्य कृपाल पी.जी. कालेज, गोसवा, मल्लावा (हरदोई) में शिक्षित, प्रशिक्षित बेरोजगारों को सेवायोजित करने हेतु 25 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन मा0 विधायक बिलग्राम-मल्लावां की उपस्थिति मे किया जा रहा है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर करा लें। प्रतिभागी कम्पनियां हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0 डिप्लोमा, कौशल विकास शिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन करेगी। जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में कम्पनियों द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है। यदि अभ्यर्थियों से कोई भी रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसी स्थिति में सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय आकर सूचित करें। रोजगार मेले से सम्बन्धित जानकारी हेतु दूरभाष नं० -9956946318,7607182599 पर सम्पर्क करें।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129