परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे रहेंगे बंद, एल.आई.यू. एस.ओ. जी., एस.टी.एफ. की रहेगी खुफिया नजर-जिलाधिकारी

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

परीक्षा की सुचिता को भंग करने की चेष्टा करने वालों को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम – जिलाधिकारी

 

प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के किये हैं मुकम्मल इंतजाम – अंजनी कुमार

 

मैनपुरी। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने नेशनल डिग्री कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव, देवनागरी इंटर कॉलेज, मलिखान सिंह इंटर कॉलेज कुरावली में दि. 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली उ.प्र. सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को शांतिपूर्ण, नकल विहीन, विघ्न रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान गलती से भी कोई गलती न हो, परीक्षा की सुचिता प्रत्येक दशा में बनाये रखी जाये, प्रत्येक कक्ष निरीक्षक को अपने कर्तव्यों, दायित्वों की भली-भांति जानकारी हो यदि परीक्षा के दौरान कोई संशय हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों, आयोग से आये प्रतिनिधि के संज्ञान में लायें, बेवजह पैनिक न फैले सुनिश्चित किया जाये।

 

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि भोगांव नगर में स्थित दोनों परीक्षा केन्द्रों पर 384-384 परीक्षार्थी पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे, दोनों विद्यालयों के 16-16 कक्षों में प्रत्येक कमरे में 24-24 छात्र परीक्षा हेतु बिठाये जाएंगे, सीटिंग प्लान तैयार हो चुका है उक्त दोनों विद्यालय में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए पाए गए। उन्होने देवनागरी इंटर कॉलेज, मलिखान सिंह इंटर कॉलेज कुरावली के निरीक्षण के दौरान पाया कि कुरावली स्थित दोनों विद्यालयों में भी 384-384 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, परीक्षार्थियों हेतु उक्त दोनों विद्यालयों में 16-16 कक्ष आवंटित किये गये हैं, प्रत्येक कक्ष में 24 परीक्षार्थी बैठेंगे, परीक्षार्थियों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान तैयार हो चुका है। उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि देवनागरी इंटर कॉलेज प्रत्येक कमरों में 02-02 कैमरे लगे हुए हैं, 01 विद्यालय का कैमरा एवं 01 संस्था द्वारा लगाया गया है जबकि मलिखान सिंह इंटर कॉलेज में विद्यालय की ओर से लगने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरे सभी कक्षों में लगे हुए हैं लेकिन संस्था द्वारा 16 कक्षों के सापेक्ष मात्र 07 कक्षों में ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये हैं, जिस पर उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि तत्काल संस्था से संपर्क कर शेष कमरों में कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार, पुष्पेंद्र राठी, प्रधानाचार्य एस. के. निमेश, राम कुमार, तेजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129