राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो मैनपुरी

 

*खराब स्वास्थ्य का प्रमुख कारण कुपोषण है और भूख कुपोषण का कारण है। कुपोषण बार-बार बीमारी का कारण बनता है। डॉ अनिल*

मैनपुरी,20 दिसम्बर।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल ने कहा कि राजस्व ग्राम स्तर पर गठित स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है।समिति समुदाय को स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी देने का प्रमुख साधन है।कुपोषण से निपटने के लिए समिति अपनी भूमिका अदा कर सकती है।समिति के सदस्यों को जानकारी देने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे, ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर का प्रशिक्षण इसी कड़ी का भाग है।

उन्होंने कहा कि खराब स्वास्थ्य का प्रमुख कारण कुपोषण है और भूख कुपोषण का कारण है। कुपोषण बार-बार बीमारी का कारण बनता है। सरकार समिति को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये का अनटाइट फंड देती है। इस फेंड से समिति ग्राम की तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार आवश्यकता अनुसार व्यय करती है। सभी समितियों को धनराशि दी जा चुकी है।

जिला परियोजना समन्वयक व मास्टर ट्रैनर नीरज शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में बताया कि स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति सभी राजस्व ग्रामों में गठित की गई हैं। समिति में 15 सदस्य होते हैं,जिनमें से तिहाई सदस्य ग्राम पंचायत के चुने गए सदस्यों में से लिये जाते हैं। समिति का अध्यक्ष पंच और सचिव सदस्य राजस्व ग्राम में तैनात आशा होती है। समिति के विशिष्ट आमंत्रित सदस्य में खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव ,जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक पंचायत सदस्य ,आशा सुपरवाइजर होते हैं।समिति की मासिक बैठक होनी चाहिए। ग्रामपंचायत और समिति के बीच समन्वय जरूरी है। कार्ययोजना के अनुसार अंटाइएड फंड की धनराशि व्यय की जानी चाहिए।निधि का प्रयोग समुदाय के लाभ के लिए होगा न कि व्यक्तिगत। समिति का कार्य सार्वजनिक सेवाओं स्वास्थ्य, मनरेगा,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मिड डे मील,आंगनवाड़ी सेवाएं,साफ-शौचालय की उपलब्धता और साफ सुरक्षित पेयजल की निगरानी का भी है।समिति ग्राम पंचायतों की जी पी डी पी योजना में भी अपनी कार्ययोजना के आधार पर काम डलवा सकती है।

जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक राजीव कुमार ने जनपद और ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू करने की तैयारी कर ली जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 की धनराशि समितियों के पास उपलब्ध है और राजस्व ग्राम की आवश्यकता के अनुसार धनराशि व्यय कर ली जाए। पिछले वर्ष बहुत सी समितियों ने धनराशि व्यय नहीं की। समिति के सदस्यों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कराया जा जा रहा है। धनराशि किन-किन कामों पर व्यय होगी इसकी जानकारी सुधीर द्वारा दी गयी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शिखा मिश्रा ने समिति की गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला जबकि मास्टर ट्रेनर ने कुपोषण के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों और उनसे बचाव की जानकारी दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129