अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में कलेक्ट्रेट कन्नौज स्थित मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

मुकेश द्विवेदी ब्यूरो कन्नौज 

आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडे जी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी कन्नौज द्वारा निवर्तमान दिनेश पालीवाल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने *भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर* जी के बारे में राज्यसभा में बेहद *आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी* करने के विरोध में कलेक्ट्रेट कन्नौज स्थित मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा यह टिप्पणियां की गई है ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं।

एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस जनो के हाथों में बाबा साहब की तस्वीर तथा “अमित शाह माफी मांगो”,”अमित शाह इस्तीफा दो”, “मोदी सरकार हाय हाय”,”बाबा साहब का यह अपमान नहीं “,”अम्बेडकर जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लिखीं तख्तियाँ लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थे और जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंबुज शुक्ला ने कहा कि यह देश के गृहमंत्री द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जो अपमान किया गया है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो राहुल गांधी जी पर आरोप भाजपा के सांसद आरोप लगा रहे हैं कि राहुल गांधी जी द्वारा धक्का दिया गया यह सब ध्यान भटकने की बातें हैं और अगर राहुल जी द्वारा धक्का दिया गया है तो सीसीटीवी फुटेज को दिखाया जाए और जनता सब जान चुकी है अमित शाह जी को इस्तीफा देना ही पड़ेगा

पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ने कहा केंद्रीय और प्रदेश की सरकार शुरू से ही देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियो और पूज्नीय नेताओं शहीदों का अपमान करती रही है।इस सरकार के लोग शुरू से आजादी से पहले से अंग्रेजों के अनुयाई रहे हैं और उन्हीं के सिद्धांतों पर चलते हुए संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और देश में तानाशाही चल रहे हैं।कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अपने नेतृत्व के निर्देश पर इन जनविरोधी ताकतों का पुरजोर तरीके से विरोध करेगा और इन्हें हटाकर ही दम लगा।

कार्यक्रम में संचालन का कार्य जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने किया ।

जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने बताया कि भाजपा और भाजपा के सांसद इस समय घबराए हुए हैं और उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की चौपाई कर अपने संबोधन पर बताया कि “झूठे लेना झूठी देना झूठ बोल चमेना” पर आधारित भाजपा पार्टी अपनी देश में सरकार चला रही है नेता प्रतिपक्ष के सांसद श्री राहुल गांधी जी को झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है जबकि सांसद जाते समय भाजपा के सांसदों ने उन्हें रोका और उनके साथ धक्का मुक्की की गई जबकि दिल्ली पुलिस ने सरकार के दबाव में भाजपा के पक्ष में रिपोर्ट दर्ज कर यह बता दिया की वास्तविक में बाबा भीमराव अंबेडकर जी का संविधान की हत्या की जा रही है जिस कारण इस समय देश का लोकतंत्र खतरे में है ।

विरोध करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य ,जिला उपाध्यक्ष तारीक बसीर, जिला महासचिव रमाशंकर राठौर, जिला सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान ,युवा जिला अध्यक्ष अंबुज शुक्ला, अशोक कनौजिया, गुड्डू गांधी ,राम विलास, शिवकुमार , विनय त्रिपाठी ,मलखान सिंह पाल विनय , रामू दुबे , जुगल किशोर पाठक ,अरुणेश कुमार द्विवेदी ,संजीव दुबे नगर अध्यक्ष गुरसहायगंज, जितेंद्र कुमार ,पूर्व प्रत्याशी सदर कन्नौज विनीता कमल ,यतेंद्र कमल कमलेश , ओम सिंह , विजय कमल, गंगा शरण कमल शुक्ला आदि कई दर्जनों कांग्रेसी नेता लोग मौके पर उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129