लीड कॉन्वेंट स्कूल में प्रदर्शनी का समाजसेवी विनय अग्रवाल ने किया शुभारंभ

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

 

यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार को लीड कान्वेंट स्कूल में साइंस, क्राफ्ट, कला प्रदर्शनी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विनय अग्रवाल (समाज सेवक), विशिष्ट अतिथि सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खान लायंस क्लब सहेली के प्रेसिडेंट पदमा गुप्ता ने किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने स्टाल लगाकर विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रकार के माडल एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी मे प्री प्राइमरी, प्राइमरी कक्षा, छठवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों से संबंधित ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक माॅडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुछ विद्यार्थियों ने वसुदेव कुटुंबकम जी ट्वेंटी पर आधारित मॉडल एवं कुछ छात्र-छात्राओं ने प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था का सचित्र वर्णन करते हुए गुरुकुल शिक्षा, मध्यकालीन शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की यात्रा के माॅडल द्वारा ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया। कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी, एयर पौल्यूशन, वाटर – सायकल, पीएसवीएलवी राकेट, ड्रिप इरिगेशन विषयों पर महत्वपूर्ण माडल बनाए। कक्षा 6 के कुछ विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक जेसीबी, टेलिस्कोप, एनर्जी कन्वर्जन, सोलर सिटी, हाइड्रालिक ब्रेक, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान एवं तकनीक का प्रदर्शन किया। कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोपावर प्लांट, एवं सोलर एनर्जी प्लांट, इलेक्ट्रोलिसिस एंड फ्यूल सेल, यूरिया केमिकल प्लांट, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, बायोडीजल फ्राम किचन वेस्ट, वर्किग आफ ह्यूमन मसल्स, वर्किंग माडल आफ डी.एन.ए. विषयों पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक माडल बनाकर तकनीक एवं विज्ञान की बारीकियों को समझाया। इसके अतिरिक्त अर्थक्वेक अलार्म, रेन वाटर हार्वेस्टिग, विड- मिल एवं स्ट्रीटलाइट के प्रोजक्ट भी आकर्षण के केंद्र रहे। कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों आसपास की बेकार चीजों का प्रयोग करके कुछ नहीं एवं आकर्षक चीजों को बनाकर रिसाइकल के महत्व को समझाया। बच्चों ने आर्कमिडिज के सिद्धांत पर आधारित सुई के डूबने एवं जहाज के तैरने का अद्भुत माडल प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने प्राइमरी सेक्टर, कामर्शियल बैंक, चैनल आफ डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, इंडस्ट्रियल सेक्टर, शुगर इंडस्ट्री आदि विषयों पर सुंदर प्रोजेक्ट बनाकर विषय की बारीकियों को समझाया। मुख्य अतिथि विनय अग्रवाल (समाज सेवक) एवं विशेष अतिथि सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खान एवं पदमा गुप्ता प्रेसिडेंट लाइंस क्लब सहेली ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया साथ ही अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के आधुनिक युग में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। इस मौक स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल एवं स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन गुप्ता, सोनम त्रिपाठी, रूपा पांडे, शिवम वर्मा, अंकुल कटिहार एवं स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129