जेसीआई का 50वां अधिष्ठापन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

महेंद्र गुप्ता ब्यूरो लखीमपुर खीरी

 

 

लखीमपुर खीरी।अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर का 50वां अधिष्ठापन समारोह लखीमपुर के होटल एलीट इन में सम्पन्न हुआ। नये अध्यक्ष के रूप में शुभम टण्डन को विधिवत अधिष्ठापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई मण्डल 3 के मण्डलाध्यक्ष गौरव अरोड़ा व अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में मण्डल उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अध्यक्ष 2024 कुमार उत्कर्ष ने अपना अध्यक्षीय प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से सदन ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। कुमार उत्कर्ष ने अपने सत्र के सफल संचालन हेतु अपनी अध्यक्षीय मान्यताएं वितरित कीं जिनमें नवरतन ऑफ जेसी आई की मान्यता से अमित मिश्रा, राहुल माथुर, कनिष्क बरनवाल, अंकित मित्तल, ऋतिक साहू, कुलदीप गुप्ता, कुशाग्र अग्रवाल, सौरभ वर्मा, अमर सिंह को सम्मानित किया। स्पेशल रिकग्निशन अवार्ड से लेखनी सेठ, मीता गर्ग व मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह को सम्मानित किया। इसीक्रम में प्रेजिडेंट एक्सीलेंस अवार्ड से शीला मिश्रा, अनिमेष गुप्ता, डॉक्टर मुदित मेहरोत्रा, ऋतिक साहू व अर्चित महेन्द्र को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संस्था के वार्षिक पुरस्कार दिये गये जिनमें सर्वाधिक उपस्तिथि का पुरस्कार

विश्वास सेठ, सार्वश्रेष्ठ नवीन जेसी अंकित मित्तल व सुमित शर्मा, सर्वश्रेष्ठ जेसी युगल

अमित रचना अग्रवाल, सचिन मुक्ति अग्रवाल व शुभम समीक्षा टंडन को दिया गया। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ उपसमिति अध्यक्ष का पुरस्कार अमित अग्रवाल, व्यक्तित्व विकास हेतु दिलीप बरनवाल, सर्वश्रेष्ठ अर्थोपार्जन कार्यक्रम तथा सर्वश्रेष्ठ जेसी सप्ताह कार्यक्रम हेतु राहुल अग्रवाल व रजत शेखर, सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम का पुरस्कार राहुल माथुर, सर्वश्रेष्ठ अयोगाध्यक्ष हेतु अलोक शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ कार्यकारणी सदस्य का पुरस्कार अमित अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ लेडी जेसी हेतु रचना अग्रवाल तथा सर्वश्रेष्ठ जेसी का पुरस्कार संयुक्त रूप से अमित अग्रवाल और शुभम टंडन को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी सौरभ गुप्ता द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभम टण्डन को शपथग्रहण करायी गई। इसीक्रम में नवीन संचालन मण्डल, नवीन चेयरपर्सन जसप्रीत कौर छाबड़ा व जेजे चेयरमैन सुहानी गर्ग व नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मण्डलाध्यक्ष गौरव अरोड़ा ने अपने सारगर्भित उद्गार व्यक्त करते हुए जेसीआई लखीमपुर के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन लेखनी सेठ व मीता गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थापक उपाध्यक्ष केवल कृष्ण, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल सेठ, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राममोहन गुप्ता, कार्यक्रम निदेशक विश्वास सेठ व अंकित मित्तल, पूर्वाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, आर्येन्द्र पाल सिंह, कुलदीप गुप्ता, अमर सिंह, सौरभ वर्मा, विकास टण्डन, तुषार गर्ग, अतिन गर्ग, कनिष्क बरनवाल, योगेश जोशी, राहुल अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, सुशील कुमार टण्डन, बबिता टण्डन सहित संस्था के तमाम सदस्य व परिवार जन के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129