गोष्ठी में पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में कृषकों को बताया जायेः-डीएम

सभी विभाग समन्वय बनाकर गोष्ठी की सफलता सुनिश्चित करें:- एम0पी0 सिंह

हरदोई, सू0वि0 18 सितम्बर 2023ः-जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ काप रेजिड्यू योजनान्तर्गत फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन 15 सितम्बर से 25 सितम्बर 2023 तक निर्धारित तिथियों मे किया जायेगा, जिसमें फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने तथा फसल अवशेष/पराली जलाने से हो रहे दुष्परिणामों से किसानों को अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 15 सितम्बर 2023 को प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार हरियावां, 16 शाहाबाद व भरखनी, 18 साण्डी, हरपालपुर, 19 पिहानी, टड़ियावां, 20 कोथावां, भरावन, 21 टोडरपुर, बावन, 22 बेहन्दर, मल्लावां, 23 बिलग्राम, माधौगंज, 24 सुरसा, अहिरोरी तथा 25 सितम्बर 2023 को राजकीय कृषि बीज भण्डार सण्डीला एवं कछौना में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि गोष्ठी खण्ड विकास अधिकारी के पर्यवेक्षण में आयोजित की जायेगी, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सहनोडल अधिकारी होगें सम्बन्धित प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार सभी से समन्वय कर मेले/गोष्ठी का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। । जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि कृषक जागरूकता गोष्ठी स्थल पर बैनर लगाया जाये। गोष्ठी में अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी बी०टी०एम०, ए०टी०एम० तथा प्रा०सहा० के द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। कृषकों की उपस्थिति के हस्ताक्षर एक पंजिका पर कराये जायें जिसमें उनका नाम, पिता का नाम, जाति, ग्राम का विवरण अवश्य अंकित किया जायें। फोटोग्राफ इस प्रकार लिये जाये कि वक्ता और प्रतिभागी कृषकों का संयुक्त और स्पष्ट फोटो बैनर सहित आयें। जनप्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में गोष्ठी की तिथियों में परिवर्तन उप कृषि निदेशक, द्वारा किया जा सकेगा गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायें, तथा गोष्ठी में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129