थाना कोतवाली चौक पुलिस व SOG व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को मिली बडी कामयाबी

अभिषेक गुप्ता शाहजहांपुर

थाना कोतवाली क्षेत्र व थाना सदर बाजार क्षेत्र में लूट की घटना को अन्जाम देने वाले व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले चार अभियुक्तगणों को मय 02 अदद तमन्चे व लूट के माल जेबर सहित घटना का सफल अनावरण करते हुए किया गया गिरफ्तार

दिनांक 08.09.2023 को मो0 आवास विकास कालोनी में समय करीब 21.30 बजे कैप्टन डा0 राजीव अग्रवाल पुत्र स्व0 रामदास अग्रवाल निवासी मोहल्ला आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर का अपनी पत्नी के साथ रात्रि में जाते समय दो बाईक सवार बदमाशों के द्वारा तमंचा दिखाते हुए चैन व लाकेट को लूट लेने की घटना कारित की गयी था इस सम्बन्ध में वादी कैप्टन डा0 राजीव अग्रवाल पुत्र स्व0 रामदास अग्रवाल निवासी मोहल्ला आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 495/2023 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात बाईक सवार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । तथा वादी मृदूल कुमार पुत्र संजय कपूर नि0मो0 घूरन तलैया थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के साथ रात्रि में जाते समय थाना सदर बाजार क्षेत्र में दिनांक 06.09.2023 को दो बाईक सवार बदमाशों के द्वारा तमंचा दिखाते हुए चैन व मोबाईल वीवो कम्पनी को लूट लेने की घटना कारित की गयी थी । इस सम्बन्ध थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 613/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

श्री अशोक कुमार मीना पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे वाछिंत चल रहे अपराधी के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज श्री सुधीर जायसवाल पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण श्री बीएस वीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली चौक /सदर पुलिस व SOG व सर्विंलास सेल की टीमें गठित की गयी थी । कल दिनांक 16.09.2023 को पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटनाओं मे शामिल अभियुक्तगण पुनः घटना करने के लिये कोतवाली क्षेत्र की तरफ गये है। इस सूचना पर थाना कोतवाली चौक व एस.ओ.जी. व सर्विलांस की टीम ने मुखविर के बताये गये मार्ग पर चेंकिग की दौराने चेंकिग समय लगभग 21.25 पी.एम. पर नये ककरहा पुल के आगे डैम रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनकेद्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया । मुठभेड के बाद अभियुक्तगण 1. रेहान उर्फ छंगा पुत्र इसरार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान थाना फरीदपुर जनपद बरेली 2. सैय्यद मुशर्रफ हुसैन उर्फ अमन अजमेरी पुत्र सैय्यद जमाल हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान नगरिया बकेना रोड थाना फरीदपुर जनपद बरेली 3. कासिफ अली पुत्र वाजिद अली उम्र करीब 37 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान थाना फरीदपुर जनपद बरेली 4. सिरोज पुत्र मोज्जिम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमलखेडा अमर उजाला प्रेस थाना बारादरी जनपद बरेली मय दो अदद तमन्चा 315 बोर जिनकी नालों में फंसें खोखा कारतूस मय 04अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व दो अदद चैन व एक अदद लाकेट पीली धातु एवं एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी,तथा मोटरसाईकिलों की दो अदद फर्जी नम्बर प्लेटें मय मोटर साइकिल यामाहा R-15 व यामाहा KTM के साथ साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तारी का समय व दिनांक

दिनांक 16.09.2023 समय 21.25 बजे पर , नये ककरा पुल के आगे डेम रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. रेहान उर्फ छंगा पुत्र इसरार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान थाना फरीदपुर जनपद बरेली

2. सैय्यद मुशर्रफ हुसैन उर्फ अमन अजमेरी पुत्र सैय्यद जमाल हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान नगरिया बकेना रोड थाना फरीदपुर जनपद बरेली

3. कासिफ अली पुत्र वाजिद अली उम्र करीब 37 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान थाना फरीदपुर जनपद बरेली

4. सिरोज पुत्र मोज्जिम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमलखेडा अमर उजाला प्रेस थाना बारादरी जनपद बरेली

 

बरामदगी का विवरण

• अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा खोखा कारतूस मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमन्चा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा खोखा कारतूस मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,

• एक अदद चैन व लाकेट पीली धातु ,

• एक अदद चैन पीली धातु मय मोबाइल वीवो कम्पनी,

• मोटरसाईकिलों की दो अदद नम्बर प्लेट जिन पर नम्बर क्रमशः BR-30,AD-5410 , BR-30,AD-5416 एवं UP-25,BD-1520 , UP-25,BD-1528

• जामा तलाशी में तीन अदद मोबाइल व कुल 2300 रुपये

• दो अदद हाईस्पीड मोटर साइकिल यामाहा R-15 व यामाहा KTM

 

पुछताछ विवरणः

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.सैय्यद मुशर्रफ हुसैन उर्फ अमन अजमेरी पुत्र सैय्यद जमाल हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान नगरिया बकेना रोड थाना फरीदपुर जनपद बरेली व सिरोज पुत्र मोज्जिम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमलखेडा अमर उजाला प्रेस थाना बारादरी जनपद बरेली द्वारा संयुक्त रुप से पूछताछ दौरान बताया गया हम दोनो ने दिनांक 06.9.23 को थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति को तमंचा दिखाकर रोककर उसका मोबाईल वीवो कम्पनी व चैन छीनी थी तथा दिनांक- 8.9.23 को थाना कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रात्रि में आ रहे एक मोटरसाईकिल से पति-पत्नी को रोककर तमंचा दिखाकर महिला के गले की चैन व पैडिन्ल छीन लिया था चैन स्नैचिंग की घटना हम दोनो रात्रि के 09 बजे से 10 बजे के बीच करते हैं । आज जो ये सैय्यद मुशर्रफ हुसैन उर्फ अमन अजमेरी से जो चैन बरामद हुई है यह थाना कोतवाली आवास विकास से लूटी गयी चैन है तथा जो वीवो कम्पनी का बिना सिम का मोबाइल है वह सदर बाजार थाना क्षेत्र से लूटा हुआ है । सिरोज के पास से जो चैन व पैन्डिल बरामद हुए है वह चैन थाना सदर बाजार क्षेत्र से व पेन्डिल कोतवाली क्षेत्र से लूटी गई घटना से सम्बन्धित है । हमारे साथ कासिफ अली व रेहान उर्फ छंगा आज भी लूट की घटना को अंजाम देने शाहजहाँपुर आये हैं हमारे घटना करने से पहले ही आज आपने हमें पकड़ लिया रेहान उर्फ छंगा जो यामहा कम्पनी R15 मोटर साइकिल चला रहा है इसी मोटरसाइकिल से हम दोनों ने कोतवाली व थाना सदर बाजार क्षेत्र की घटना को अंजाम दिया था हम घटना करते समय मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट बदल देते हैं,जो R15 मोटर साइकिल है बह मेरे परिचित की है, जिसे

घटना करते समय हम माँग लेते थे तथा यामहा मोटर साईकिल हमारी ही है । आज भी हम चारों लोग मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर दोनों मोटर साइकिल लायें हैं । इसमे यामहा मोटर साईकिल का सही नम्बर BR-30,AD-5410 है और जो हमने नम्बर प्लेट बदली है उस पर गलत नम्बर BR-30,AD-5416 हमने लगा रखा तथा मोटर साईकिल KTM का सही नम्बर –UP-25,BD-1520 है जो हमने नम्बर प्लेट गलत नम्बर लगाकर बदली है उसका नम्बर – UP-25,BD-1528 है । यह नम्बर प्लेट हम इसलिए बदलते हैं कि जिससे हम लोग पकड़े ना जा सके और आसानी से बचके निकल सके ।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 504/23 धारा 307/420 भादवि (पु0मु0) व 3/25/27 शस्त्र अधि0

अनावरित अभियोगो का विवरण

1.मु0अ0सं0 495/23 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

2.मु0अ0सं0 613/23 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर ।

 

 

 

 

अपराधिक इतिहास….अभियुक्त सैय्यद मुशर्रफ हुसैन उर्फ अमन अजमेरी उपरोक्त

• मु0अ0सं0 573/18 धारा 392/411 थाना कोतवाली जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 604/20 धारा 392/411 थाना कोतवाली जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 627/18 धारा 398/401 थाना कोतवाली जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 291/21 धारा 392/411 थाना प्रेमनगर जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 668/20 धारा 392/411 थाना प्रेमनगर जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 201/23 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना फरीदपुर जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 294/19 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बारादरी जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 295/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बारादरी जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 298/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 403 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 143/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना फरीदपुर जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 180/23 धारा 323/324/452 भादवि थाना फरीदपुर जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 495/23 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

• मु0अ0सं0 613/23 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर ।

• मु0अ0सं0 504/23 धारा 307/420 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।.

अपराधिक इतिहास….अभियुक्त रेहान उर्फ छंगा उपरोक्त

• मु0अ0सं0 504/23 धारा 307/420 भादवि थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर

*अपराधिक इतिहास….अभियुक्त कासिफ अली उपरोक्त*

• मु0अ0सं0 504/23 धारा 307/420 भादवि थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर

*अपराधिक इतिहास….अभियुक्त सिरोज उपरोक्त*

• मु0अ0सं0 495/23 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

• मु0अ0सं0 613/23 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर ।

• मु0अ0सं0 504/23 धारा 307/420 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

• मु0अ0सं0 819/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना बारादरी जनपद बरेली

• मु0अ0सं0 790/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व 147/148/323/504/506/307 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली

पुलिस टीम का विवरण

1. प्रभारी निरीक्षक श्री के0बी0 सिहं थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

2. अपराध निरीक्षक श्री पवन शर्मा थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

3. SOG प्रभारी श्री रीतेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस लाईन जनपद शाहजहांपुर ।

4. उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।

5. उ0नि0 श्री राजारामपाल सिंह SOG टीम पुलिस लाईन जनपद शाहजहांपुर ।

6. हे0कां0 369 सुशील शर्मा SOG टीम पुलिस लाईन जनपद शाहजहांपुर ।

7. हे0कां0 157 उदयवीर सिंह SOG टीम शाहजहांपुर ।

8. हे0कां0 239 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह SOG टीम शाहजहांपुर ।

9. हे0कां0 243 तौसीम हैदर SOG टीम शाहजहांपुर ।

10. हे0कां0 241 रामसजीवन SOG टीम शाहजहांपुर ।

11. हे0कां0 239 विपिन कुमार SOG टीम शाहजहांपुर ।

12. हे0कां0 467 खालिद हुसैन SOG टीम शाहजहांपुर ।

13. हे0का0 159 बलविन्दर सिहं थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

14. हे0का0 387 मनोज कुमार मिश्र थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

15. कां0 1435 दिलीप कुमार SOG टीम शाहजहांपुर ।

16. कां0 1943 कमल कुमार SOG टीम शाहजहांपुर ।

17. कां0 1805 प्रभात कुमार सर्विलांस सैल शाहजहांपुर

18. कां0 1982 शिवम कुमार सर्विलांस सैल शाहजहांपुर

19. का0 2666 रवि कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

20. का0 2056 अंकित कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर

 

*घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000/- रुपये इनाम देने की घोषणा की गई।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129