एक शाम कौमी एकता के नाम मुशायरा व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

राशिद हुसैन कुरावली मैनपुरी

 

कुरावली /एक शाम कौमी एकता के नाम पर आयोजित मुशायरा और कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध शायरों और कवियों ने भाग लिया। यह आयोजन मोहल्ला पठानान कुरावली में हुआ इस आयोजन का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष, जनाब अब्दुल नबी अंसारी उर्फ छुट्टन ने किया था।इस मुशायरा की सदारत शफीक कुरैशी ने की, जिन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रसिद्ध शायरों और कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया, जिसने श्रोताओं को बहुत पसंद आया।

यह आयोजन एक शाम कौमी एकता के नाम पर आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को एक मंच पर लाना और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करना था।

05 दिसम्बर की शाम अपनी यौमे पैदाइश के मौके पर एक शाम कौमी एकता के नाम मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन मोहल्ला पठानान स्थित चौपाल ग्राउंड में किया गया इस मुशायरा व कवि सम्मेलन में नगर के सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने पंडाल मे पहुंचकर उसको और भी शानदार बना दिया ,इस मुशायरे में अलग अलग ज़िले व प्रदेश से आए कवि व शायरों ने समां बांध दिया कवियत्री मोहतरमा श्वेता श्रीवास्तव गाजियाबाद ने कहा हजारों ख़्वाब पूरे हो भी जाएं,अधूरे ही नज़र आएंगे तुम बिन , मोहतरमा सृष्टि सिंह बघेल मध्य प्रदेश ने कहा इंतिहा हो चुकी है दिलासों कि अब जाके उनसें कहो ग़म संभाले मेरे,जनाब मुसव्विर हुसैन गंजवी ने अपने कलाम के जरिए कहा जवाब तो दे दूं मगर सवाल क्या है ,मेरे ख़िलाफ़ बिछाया वो जाल क्या है ,वहीं करहल से आए जनाब ताहिर चांद ने ,मेंहदी लगाई हाथों गैरो के नाम की ,दिल्ली से आए ताहिर ज़ैद ने ,सियासत बाँटती फिरती है नफ़रत मोहब्बत को मिटाया जा रहा है वहीं नोएडा से शायर कैफ़ी ने कहा कुरबानी तिरंगे के लिए सबकी बराबर इसमें कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है जैथरा एटा से हिंदी साहित्य के बेहतरीन गीतकार डॉ प्रशांत देव मिश्र (वाह भाई वाह फेम ) ने अपने गीत चल टिकट कटा लें गोआ की फिर रेल में लूडो खेलेंगे के माध्यम लोगों को तालियों बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं इस प्रोग्राम की निज़ामत फरमा रहे गंज से तशरीफ़ लिए जनाब आसिफ अल अतश ने कहा इस तरह अपने ख्वाब मत फेंको ,रास्तों पर गुलाब मत फेंको इनसे नस्लों को फायेदा होगा डस्टबिन में किताब मत फेंको ,साथ ही नगर के सभी कवि व शायर जनाब असद ख़ामोश ने नात ए पाक व कवि श्री शशी भूषण सिंह ने सरस्वती वंदना पढ़कर इस प्रोग्राम का आगाज़ किया जनाब शफीक कुरैशी ने अपने कलाम से लोगों का दिल जीत लिया ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अब्दुल नबी उर्फ छुट्टन अंसारी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद रिहान विकास अधिकारी LIC मैनपुरी दोनों ने फीता काटकर व मेरे वालिद ए मोहतरम जनाब नूर मुहम्मद अंसारी (मुशायरा अध्यक्ष) ने शमा रोशन करके इस प्रोग्राम का आगाज़ किया ! और प्रोग्राम के आखिर हिस्से तक कवि व शायरों की हौंसला अफजाई भी की ,इसके साथ मुशायरा कमेटी ने अपने सभी मेहमान ए खास जनाब अब्दुल नबी छुट्टन अंसारी नगर अध्यक्ष सपा व विशिष्ट अतिथि जनाब मोहम्मद रिहान वि.अधि. LIC मैनपुरी अजय वर्मा श्रीमती बविता वर्मा मिसेज यूपी व पत्रकार साथियों और कवि व शायरों का शॉल मोमेंटो व माला पहनाकर स्वागत किया, मैं फ़रमान कुरावली इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले व इसको कामयाब करने वाले हर एक सम्मानित नगरवासी का शुक्रिया किया।संयोजक – शायर फ़रमान कुरावली (इंश्योरेंस एडवाइजर)

सह संयोजक जनाब रज़ा अंसारी अध्यक्ष जनाब नूर मुहम्मद अंसारी

कोषाध्यक्ष जनाब वसीम अकरम पत्रकार

कॉर्डिनेटर जनाब शेख सैफुल कमेटी जनाब कफ़ील अहमद,जनाब शानू अंसारी,जनाब गुड्डू अंसारी,जनाब जावेद खान,जनाब अबुलफैज़ अंसारी, जनाब वसीम अंसारी जनाब शाने अंसारी और भाई सज्जू मंसूरी,नवाब अल्वी, अयान,मुदस्सिर, आज़म,अदनान अंसारी,निहाल खान गोलू के साथ साथ जिस जिस ने इसको सजाने में अपनी मेहनत की है उन सबका भी शुक्रिया किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129