विश्व दिव्यांग दिवस का हुआ भव्य आयोजन समारोह ‌

राजमाला तहसील रिपोर्टर हाथरस 

‌रावत शिक्षा समिति दिव्यांग नि शुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र हाथरस के सामने शान्ति मैरिज होम के प्रांगण में आज 3/12/2024को विस्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार जी ए डी जे सचिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस डॉ राजेश अग्निहोत्री ए सी एम् ओ श्री दिनेश डॉ कै के शर्मा रामेश्वर उपाध्याय प्रतिभापाल रैलवे आगरा देवेन्द्र सिंह रेलवे आगरा एंड हरीश शर्मा अनुपम शर्मा अनिल सिसोदिया पप्पू सिंह दिव्यांग विभाग रामवीर सिंह भईया जी शरद महेश्वरी जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हाथरस महावीर प्रसाद राजपूत आगरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस का संचालन दीपक शर्मा ने किया डॉ राजेश अग्निहोत्री जी कहा कि दिव्यांगता ईश्वरी देन नहीं टीका करण न होना ही मैन कारण है माता पिता को टीकाकरण कराने की परम आवश्यकता है रामवीर सिंह भईया जी ने कहा आज मुझे संस्था में आने का दुसरी बार आने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है मैं संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत के कार्ययो की भूरि भूरि प्रस्सा करता हूं रामेश्वर उपाध्याय ने कहा मैं डॉ एम एल रावत जो मेरे बड़े भाई माननीय रामवीर उपाध्याय जी के साथ हमेशा संयोग में रहते रहे हैं जिन के साथ आने का सौजन्य प्राप्त होता रहा है मैं व मेरा परिवार तन मन धन से बड़े भाई डॉ एम एल रावत जी के साथ खड़ा रहा है और रहेगा आज मुझे अत्यन्त ख़ुशी हो रही है कि रावत जी राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन सी एस आर के टोपटैन एन जी ओ आवार्ड से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री एवं भारत सरकार सी एस आर की प्रमुख सचिव के करकमलों द्वारा सम्मानित किया आवार्ड से यह बहुत ही गर्भ की वात है जो राष्ट्रीय पटल पर हाथरस का नाम रोशन किया और अपनी ओर से डॉ एम एल रावत को विहारी जी की छाया प्रति शाल उड़ा कर सम्मानित किया माननीय शरद महेश्वरी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हाथरस ने कहा कि आज अपने धर का पालन करना बहुत मुश्किल है पर डॉ एम एल रावत ने हमारे जनपद के दिव्यांगजन को जो सेवा दी जारही है एक गर्भ की वात है मैं संस्था अध्यक्ष रावत जी के साथ धन मन धन से साथ रहा हूं रहूंगा डॉ एम एल रावत ने संस्था व दिव्यांग जन के अधिकारों व संस्था द्वारा की जारही सेवा सुविधा व सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और रोजगार प्रशिक्षण देकर स्वयं रोजगार व संस्था के बर्क शोप में रोजगार के बारे में जानकारी दी दिव्यांग विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पप्पू सिंह जी ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सुर्भारभ किया सभी अतिथियों को छाया चित्र भेंट कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित दिव्यांग जन को गर्मशाल आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण ले रहे दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट रजाई कम्मल कान की मशीन मांन्सीक दिव्यांग कीट आदि 350दिव्याग जन को वितरण किया एवं दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सेना की जिला अध्यक्ष राजमाला के कार्य की प्रशंशा कर छाया चित्र साल उठा कर सम्मानित किया इस का संचालन दीपक शर्मा पीयूष रावत ने किया मोके पर विनीता तिवारी अर्चना शर्मा प्रीती रावत हैमा अर्चना देवी पुष्पा देवी संजना संध्या रानी विनोद भानु कुसवा सत्यं प्रकार दूर दराज से पधारे दिव्यांग जन

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129