धूमधाम से मनाया गया “वार्षिक खेल दिवस-2024

महेंद्र गुप्ता ब्यूरो लखीमपुर खीरी

 

लखीमपुर खीरी।नगर के विद्यालय “अजमानी पब्लिक स्कूल” में 2 दिसंबर को “वार्षिक खेल दिवस -2024″ समारोह का विशाल एवं भव्य आयोजन किया गया। समारोह की थीम ” (Fun in the sun… Let’s Run..” थी।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश मिश्र – अध्यक्ष भाजपा (अवध प्रांत)उपस्थित रहे।

समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों, का विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष- सी. ए. हरबंस सिंह अजमानी, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक गुरजीत अजमानी, प्रशासक- एड. जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. मंजू पाठक, के द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया , तदुपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

समारोह में विद्यालय के कक्षा PG से V तक के विभिन्न विद्यार्थी समूहों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम – गणेश वंदना,स्वागत गीत, एकल गीत, कार्टून सांग, समूह गायन,ध्वज यात्रा आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,जिसने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों द्वारा अलग-अलग प्रकार के खेल कूद- दौड़ , जुम्बा ,ताइक्वांडो योग, ड्रिल आदि का भी रोमांचक प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर दर्शक स्वयं को ताली बजाने से रोक नहीं सके ।

प्रतिभा अलंकरण समारोह

समारोह में प्रतिभा अलंकरण समारोह के अंतर्गत दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रैंकिंग में प्रथम, द्वितीय, छठवां तथा सातवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों एवं साथ ही उनके प्रेरणा स्रोत विज्ञान वर्ग के शिक्षकों को भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में कला एवं संगीत वर्ग के शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

” सामाजिक एवं सांस्कृतिक सम्मान समारोह”

“वार्षिक खेल दिवस समारोह में सांस्कृतिक सम्मानों के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए “पर्यावरण मित्र समूह” के सदस्यों- श्री विशाल सेठ, श्री राम मोहन गुप्ता, को सम्मानित किया गया।

समारोह में सुश्री गुरमन भल्ला को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया , जिसके अंतर्गत प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने अपने भाषण के दौरान कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुए उसके सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए सभी बच्चों एवं विद्यालय परिवार का उत्साह वर्धन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129