नरमू कर्मचारियों के हक में लड़ने वाला संगठन :-नरेंद्र त्यागी

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाहजहांपुर शाखा द्वारा विभिन्न रेलवे फाटकों और ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया एवं भारी जनसमर्थन जुटाया गया इस अवसर पर बोलते हुए सहायक मंडल मंत्री नरमू नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि हमारे ट्रैक मैन साथी किसी सैनिक से कम नहीं है वो देश की रक्षा को सीमा पर शहादत देते है ये रेल संचालन को रेलवे ट्रैक पर शहादत देते है नरमू इनकी शहादत को नमन करता है और ट्रैक मेंटेनर को रेलवे का सच्चा स्पॉट मानता है नरमू का अपना एक इतिहास है यह संगठन कर्मचारियों का अपना खुद का संगठन है इस संगठन के लोगो ने कर्मचारियों के लिए उनके हक के लिए अपने बलिदान दिए है किसी और संगठन का कुर्बानी का इतिहास नहीं है हम जो कहते है वो करते है नरमू ने कर्मचारियों से एक बच्चे को नौकरी का वादा किया था लार्जेश स्कीम के माध्यम से एक लाख से अधिक रेल कर्मचारियों के बच्चो को नौकरी दिलाने का काम किया है रेल कर्मी विश्वास करेंगे तो आगे भी दिलाएंगे उन्होंने कहा कि UPS को लेकर युवा भ्रमित न हो जो कमियां है संगठन इस स्कीम में कर्मचारी हित में आवश्यक संशोधन भी कराने का काम करेगा कालोनी की दुर्दशा में सुधार हेतु अलग से बजट बनवाना , लोको पायलट को 4600/4800 ग्रेड पे दिलाना, टीआरडी, सिंगनल,कैरीज वेगन यातायात विभाग के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिलाना, ट्रैक मेंटेनर केडर को 4200 ग्रेड पे व LDCE ओपन ऑल कराना , गेटमैन सहित सभी कर्मचारियों के काम के घंटे 8 घंटा निर्धारित कराना आठवें वेतन आयोग का गठन , चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ दर्जा रेस्ट हाउसों की दशा में सुधार यह सब एनआरएमयू के एजेंडे में है यह सब काम नरमू कराने का वादा करता है नरमू ऐसा संगठन है जो कहता हैं वह हमेशा कार्य करता है शाखा सचिव नरमू शाहजहांपुर शिव कुमार सक्सेना ने रेल कर्मचारियों से 4/5/6 को होने वाले यूनियन मान्यता के चुनाव में एनआरएमयू संगठन को जिताने की अपील करते हुए सभी का आभार प्रकट किया मुख्य रूप से समरदीप निरंजन धनपाल आशीष राजीव चंदा मीणा गुलफाम शिवकुमार रामू जितेंद्र भारत आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129