एप्पल ने iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को किया लॉन्च

मंगलवार को एप्पल ने iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को लॉन्च कया। कंपनी ने इस बार दोनों हैंडसेट्स में डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक पर काफी फोकस किया है। इसमें टाइटेनियम बॉडी का उपयोग किया गया है, जिसमें बेजल को भी कम किया गया है। साथ ही बेहतर कैमरा फ़ीचर्स भी दिए गए हैं।

 

एप्पल ने पहली बार अपने किसी आईफ़ोन में USB Type-C पोर्ट का उपयोग किया, जिसका मतलब है कि यूज़र्स अब लेटेस्ट एंड्रॉयड फ़ोन के चार्जर से भी आईफ़ोन को चार्ज कर सकेंगे। iPhone 15 Pro सीरीज में एक्शन बटन का उपयोग किया गया है, जो यूज़र्स को कई नए एक्सेस देगा। इस एक बटन में कई कमांड सेट की जा सकेंगी। कंपनी का मानना है कि यह यूज़र्स के लिए काफ़ी उपयोगी साबित होगा।

 

 

iPhone 15 Pro की ख़ासियतें:

iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट आए हैं और दोनों में स्क्रीन साइज अलग-अलग हैं। आईफ़ोन 15 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और आईफ़ोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है। दोनों ही हैंडसेट में 120Hz का रिफ़्रेश रेट मिलेगा, जो बेहतर गेमिंग और स्क्रोलिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा।

 

आईफ़ोन 15 प्रो सीरीज में दमदार कैमरा:

iPhone 15 Pro सीरीज में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 48MP का है, जिसमें 24mm फोकल लेंथ के साथ f/1.78 एपर्चर का उपयोग किया गया है। इस कैमरा सेटअप के साथ 2nd Generation Sensor-Shift OIS भी दिया गया है। ऑप्टिकल जूम के साथ फोकस के लिए liDAr स्कैनर भी मिलेगा, जो लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी का फीचर प्रदान करेगा। बैक पैनल पर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस के साथ मैक्रो कैमरा सेंसर भी है।

 

iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत:

iPhone 15 Pro सीरीज में दो मॉडल हैं। आईफ़ोन 15 प्रो की शुरुआती कीमत 999 अमेरिकी डॉलर रखी गई है, जबकि आईफ़ोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1199 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। हालांकि अभी तक भारतीय मूल्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129