हवन-यज्ञ के साथ मनाया के.एल.पी. कॉलेज का संस्थापक दिवस

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के संस्थापक स्व. श्री किशनलाल शर्मा जी की 130वी जयंती हवन-यज्ञ के साथ मनाई गई जिसमें स्व. किशनलाल शर्मा जी के परिवार से ईशान यजमान के रूप में उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर किशनलाल पब्लिक कॉलेज और पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सोमाणी ने कहा कि संस्थापक स्वर्गीय श्री किशन लाल शर्मा जी व उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती जावित्री देवी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में इस इलाके पर जो उपकार किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 

प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद सहित अन्य क्रियाकलापों की वर्ष भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और स्व. जावित्री देवी व स्व. किशन लाल शर्मा जी के जीवन से प्रेरणा लेकर महाविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आनंद स्वरूप डाटा, सत्येंद्र प्रसाद (टपूकड़ा वाले), एन.के. गुप्ता और मुकेश भट्टेवाला ने भी अपने विचार रखे।

 

इस अवसर पर स्व. किशन लाल शर्मा जी व स्व. जावित्री देवी जी के परिवार से श्रीमती रजनी शर्मा, ईशान, विनय शर्मा, मातादीन व परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों सहित महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर ओ.पी. चौधरी, डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. रानी अरोड़ा, डॉ. डी.के. शर्मा, एल.एम. गोड तथा पूर्व प्राचार्य डॉ. रति पाल सिंह उपस्थित रहे।

 

राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा के कुशल मंच-संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय कुमार (गोटे वाले) व शहर के गणमान्य व्यक्तियों में बृजलाल गोयल, रमेश मित्तल, रिपुदमन गुप्ता, आरके सैनी एडवोकेट, हरि सिंह एडवोकेट, राजीव अग्रवाल एडवोकेट, राजेंद्र सिंघल, रत्नेश बंसल, प्रवीण कुमार अग्रवाल, राजकुमार जांगिड़, प्राचार्य देशराज आर्य, प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह यादव, सुनील भार्गव, मोहनलाल गुप्ता, नरेश शर्मा, महेश कुमार वैद्य, प्रेम प्रकाश, राजेंद्र गुलाटी, राजेंद्र प्रसाद, कमल सिंह सहित समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129