आयुक्त महोदया यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्यों से असंतुष्ट नजर आई, इस कार्यदाई संस्था के विरुद्ध शासन में पत्र प्रेषित करने को निर्देशित किया

करतार सिंह पौनिया मण्डल प्रभारी आगरा 

 

*सभी प्रकार के यातायात उल्लंघन पर चालान आवश्यक हो : आयुक्त महोदया*

 

*जहां-जहां थीम पर आधारित पार्कों का निर्माण हो रहा है वहां पर आप सबके द्वारा नई सोच परिलक्षित होनी चाहिए : आयुक्त महोदया*

 

*नगरीय क्षेत्र में एक स्टेडियम अवश्य हो : आयुक्त महोदया*

 

*शहर में जहां लोगों का आना-जाना सर्वाधिक है वहाँ शौचालय अवश्य बने : आयुक्त महोदया*

 

*प्राधिकरण में प्रवर्तन को और बढ़ाये जिससे कार्यों में पारदर्शिता और गतिशीलता आ सके : आयुक्त महोदया*

 

 

*फिरोजाबाद* l आयुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के लैंड परचेंसींग , लैंड बैंक प्राधिकरण की योजनाओं, प्रोजेक्ट्स एवं स्टेटस नई योजनाओं की प्रगति, सिविल/इलेक्ट्रिकल एवं संपत्ति कार्यों तथा प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/ नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम पचवान में प्रस्तावित आवासीय योजना की समीक्षा की गई, आयुक्त महोदया ने कहा कि जहां भी योजना जिस लैंड पर संचालित की जा रही है उस भूमि पर पेड़ तो नहीं लगे हैं, इसको अवश्य देख ले, आयुक्त महोदया को संज्ञानित कराया गया कि इस भूमि पर 20 पेड़ लगे हैं, उन्होंने कहा कि प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए कि इस भूमि पर कोई भी पेड़ कटे नहीं।

साथ ही उन्होंने यह जानना चाहा कि इन योजना के अंतर्गत कुल कितने किसानों की भूमि आच्छादित हो रही है उन्हें बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत कुल 532 किसानो की भूमि अच्छादित हो रही है

आयुक्त महोदया ने कहा कि दिसंबर में भूमि की खरीद हो जाए इसके बाद उसका टेंडर हो जाए, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रेरा द्वारा इस भूमि का पंजीयन कराये एक बेहतर प्लान बनाकर इस योजना को असली जामा पहनाये, इसी तरह इस योजना के तहत ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे कार्यों का भी मास्टर प्लान आयुक्त महोदया के समक्ष रखा गया, उन्होंने कहा कि इस योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतारे।

साथ ही साथ इन योजनाओं में निहित सरकार के उद्देश्यों को पूरा करें साथ ही आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया कि मोडा चौराहे से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सिविल लाइन गेट तक तिरंगा एलईडी सहित एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य हो चुका है, इसी तरह सिरसागंज में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है।

आयुक्त महोदया ने कहा कि इस कार्य में इतनी देर क्यों हो रही है इस कार्य को शीघ्र पूरा कराये,

इसी तरह उसायनी में भी तिरंगा एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है, सहभागिता योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि टूंडला और शिकोहाबाद में यूपीपीसीएल द्वारा लाइटे लगाने का कार्य हो रहा है लेकिन यह कार्य पूर्ण नहीं होने पर आयुक्त महोदया ने यूपीपीसीएल के विरुद्ध शासन में पत्र भेजने की बात कही।

साथी आयुक्त महोदया को बताया गया कि शिकोहाबाद में एलइडी स्ट्रीट लाइटे लगाने का कर अभी 0 प्रतिशत हुआ है जिस पर आयुक्त महोदया खासी नाराज दिखी, उन्होंने कहा कि यह कार्य दिसंबर में पूर्ण हो जाना चाहिए प्रवर्तन की कार्रवाई के संबंध में आयुक्त महोदया ने कहा कि जहां प्रवर्तन का कार्य कम हुआ है उसे और बढ़ाये अन्य मदों से आय विवरण के संबंध में आयुक्त महोदया ने कहा कि

कुल लक्ष्य 16 करोड़ 313000 का था जबकि prapti केवल 4 करोड़ की प्राप्ति हुई

अंत में उन्होंने कहा कि योजनाओं को ससमय पूरा करें जिससे शासन के निहित उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

 

इसके पश्चात आयुक्त महोदया रितु माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई जिसमें नगर आयुक्त रीषि राज ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है इसलिए इसकी जांच थर्ड पार्टी से कराई जाने की अनुमति दी जाए आयुक्त महोदया ने कहा कि स्वतंत्र रूप से आप किसी एजेंसी से चेक कर सकते हैं आयुक्त महोदया ने कहा कि आइटी एम एस स्मार्ट सिटी के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इससे न केवल शहर की व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जाता है बल्कि स्मार्ट सिटी विकास में भी इसका अहम योगदान होता है, आपके यहां चालान बहुत कम हो रहे हैं जो मानकों से बहुत कम है सभी प्रकार के यातायात उल्लंघन पर चालान अवश्य लगे इसके बाद सेफ सिटी के अंतर्गत सीसीटीवी सर्विलेंस कैमरे के संबंध में बताया गया कि इसके अंतर्गत 387.45 लाख धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और पूरा कार्य पूरी तरीके से पूर्ण कर लिया गया है।

आयुक्त महोदया को बताया गया कि शहर में जगह-जगह हेल्थ एटीएम सक्रिय है आयुक्त महोदया ने कहा कि हेल्थ एटीएम का लगना जरूरी नहीं है बल्कि उनका संचालन भी महत्वपूर्ण है।

इसी तरह स्मार्ट सिटी मानकों के अनुसार सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, अर्बन प्लाजा, ओपन जिम, स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम इत्यादि के संबंध में भी आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां थीम पर आयोजित पार्कों का निर्माण हो रहा है वहां पर आप सबके द्वारा नई सोच परिलक्षित होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी इस बात का भी प्रयास करें कि नगरीय क्षेत्र में एक स्टेडियम अवश्य हो जहां पर प्रतिभाओं को निखारा जा सके इसके लिए जमीन को चिन्हित कर लिया जाए, महोदया को अवगत कराया गया कि, एक क्रिकेट साइट का निर्माण किया जा रहा है जहां युवा क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सकेंगे इसके अलावा जनपद में ई-लाइब्रेरी, कमर्शियल प्लाजा, मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट होलोग्राम जू का निर्माण भी प्रस्तावित है और इसे निर्माण शीघ्र ही कर लिया जाएगा,

तत्पश्चात नगर निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में समीक्षा की गई जहां आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले को पूरे प्रदेश में 6वीं रैंक की प्राप्ति हुई है साथ ही महोदया को अवगत कराया गया कि जिले में 2 लाख 87 हजार मेट्रिक टन लेगेसी बेस्ड बचा हुआ है महोदया ने कहा कि यह बहुत अधिक है इसको शीघ्र कम करें साथ ही उन्होंने कहा की डोर टू डोर वेस्ट का कलेक्शन और होना चाहिए, आई ई सी की टीमों से घर-घर स्वच्छता सर्वे कराये, लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस टीम के साथ जोड़े, साथ ही उन्होंने कहा कि शौचालय पूरी तरह से मानक के अनुरूप बने हो सीवर कहीं भी खुले ना हो, सड़के टूटी-फूटी न हो, बिजली पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो, फीडबैक रजिस्टर हर जगह रखा हो, पिंक शौचालय में हर प्रकार की सुविधा हो, शहर की दीवारें थीम आधारित पेंटिंग से युक्त हो, डस्टबिन जगह-जगह स्थापित हो, जलभराव शहर में कहीं न हो, पेंटिंग शत प्रतिशत हो, एंटी स्मोक गन बड़ी साईटों पर अवश्य लगे हो, अन्यथा जुर्माना लगाया जाए, सिटी में जहां लोगों को आना-जाना सबसे अधिक है वहां शौचालय अवश्य बने हो, साथ ही लोगों की जानकारी हेतु शौचालय से संबंधित सायनेज़ अवश्य लगे हो।

साथ ही साथ आप सब इस बात का ध्यान रखें कि सिटिजन फीडबैक में जनपद की रैंक हमेशा प्रथम रहे, साथ ही साथ प्राधिकरण में प्रवर्तन को और बढ़ाये जिससे कार्यों में पारदर्शिता और गतिशीलता दोनों आ सके। बैठक के दौरान नगर आयुक्त रीषि राज, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह, सहित नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129