जिला प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता पर निदान करेगा-जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 28 नवम्बर, 2024- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों से कहा कि जिला प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता पर निदान करेगा, जनपदवासियों को मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता कराने के साथ साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध होंगे, नगर को अतिक्रमण मुक्त कराना भी जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है, नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को पुनः संचालित कराए जाने में भी तेजी से कार्य होगा। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन उद्यमियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो एम.ओ.यू. किए गये थे, वह धरातल पर क्रियान्वित करें, किसी भी उद्यमी को कोई समस्या हो तो संज्ञान में लाएं, उद्योगों की स्थापना में आने वाली कठिनाइयों को तत्काल दूर कराया जाएगा, धारा-80 के जो भी प्रकरण लंबित हैं उनका भी सर्वाेच्च प्राथमिकता पर निदान होगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, आद्याशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना अंतर्गत ट्रेडवार लंबित आवेदनों को 10 दिसंबर तक सत्यापित करें, किसी भी स्तर पर योजना का कोई आवेदन लंबित न रहे।

श्री सिंह ने जानकारी करने पर पाया कि अभी नगर निकायों में 2555 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु लंबित है, जिसमें से सर्वाधिक 1429 नगर पालिका परिषद में है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि टैक्स कलैक्टर के माध्यम से तत्काल प्रथम स्तर का सत्यापन कराकर अपने स्तर से द्वितीय सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि ग्रामीण क्षेत्र में योजना के अंतर्गत 12 हजार 100 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से ग्राम प्रधानों द्वारा प्रथम स्टेज का सत्यापन कर 5611 आवेदन पत्र द्वितीय स्टेज के सत्यापन हेतु खंड विकास अधिकारियों को प्रेषित किए जा चुके हैं, जिसमें से 2189 आवेदन पत्रों का खंड विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जा चुका है, अभी ग्राम प्रधान स्तर पर 06 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्रथम सत्यापन हेतु एवं खंड विकास अधिकारियों के स्तर पर 03 हजार से अधिक आवेदन द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु लंबित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद-एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करने पर पाया कि अभी विभिन्न बैंक शाखाओं में काफी संख्या में आवेदन पत्र स्वीकृत, ऋण वितरण हेतु अवशेष हैं, एक जनपद-एक उत्पाद में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, कैनरा बैंक, इण्डियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रेषित किसी भी आवेदन पत्र पर ऋण-वितरण नहीं किया है। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स से कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में ऋण-वितरण में विलंब न करें, कोई भी बैंकर्स अपने यहां अकारण पत्रावलियों को लंबित न रखें यदि पत्रावली में कोई कमी है तो उस पर टिप्पणी अंकित कर संबंधित विभाग को वापस करें, पूर्ण पत्रावलियों को स्वीकृत कर तत्काल ऋण-वितरण करें ताकि लाभार्थी अपना स्वतः रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बन सके।

जिलाधिकारी ने लघु औद्योगिक आस्थान धारऊ के भूखंड संख्या-05 के पुर्न निर्धारण प्रस्ताव पर सहमति से आवंटी से शपथ पत्र प्राप्त कर भूखंड को नियमानुसार आवंटित करने, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराकर चालू वित्तीय वर्ष हेतु प्राप्त 01 हजार लक्ष्य की पूर्ति करने में राजकीय औद्योगिक संस्थान, पॉलिटेक्निक का सहयोग लेकर शिक्षित युवाओं को योजना में लाभान्वित किये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये। उन्होने उद्यमियों द्वारा नगर में व्याप्त अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने, करहल चौराहे से सिंधिया चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बने मानक विहीन नाले के कारण हो रही असुविधा से निजात दिलाये जाने, ट्रॉसपोर्ट नगर का संचालन न होने के कारण भारी वाहनों का नगर क्षेत्र में खड़े होने के कारण हो रही असुविधा की शिकायत पर कहा कि जिला प्रशासन प्राथमिकता पर आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रख प्रभावी कार्यवाही करेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिला अग्रणी प्रबन्धक राम चन्द्र साहा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सोमदत्त, उपायुक्त जी.एस.टी. मनोज यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण के अलावा समिति सदस्य गौरव शाक्य, उद्यमी लक्ष्मी नारायण तापड़िया, राज कुमार गुप्ता, विवेक चौहान, सुनील कुमार वर्मा, घन श्यामदास गुप्ता, के.के. गुप्ता, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, विनय गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अजय दुबे आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सहायक प्रबन्धक उद्योग अजय परिहार ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129