निर्माणाधीन परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में मानकों का पालन करते हुए पूर्ण कराकर संबंधित विभाग को करें हेंडोवर-प्रभारी मंत्री।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

*निरंतर अनुपस्थित चल रहे छात्रों के अभिभावकों से संवाद कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में किया जाए जागरूक-राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांग सशक्तिकरण।*

 

मैनपुरी। राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने भोगांव स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में रू. 728.89 लाख की लागत से निर्माणाधीन मनोरंजन कक्ष एवं छात्रावास का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. प्रखण्ड (यू.पी.सी.एल.डी.एफ.) के अधिशाषी अभियंता को आदेशित करते हुए कहा कि लेबर बढ़ाकर अगले माह के अंत तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करें, कार्य में गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि कार्य माह जून 2019 में प्रारंभ हुआ था, कार्य दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, धीमी कार्य प्रगति के कारण अब यह कार्य दिसम्बर 24 को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, निरीक्षण के दौरान मौके पर रंगाई-पुताई का कार्य संचालित पाया गया, मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने बताया कि स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अब तक रू. 692.45 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष रू. 589.24 लाख व्यय की जा चुकी है, परियोजना में भूतल 1034.15 वर्ग मीटर एरिया 05 नग डोरमैट्री, 01 नग डायनिंग हॉल, 01 नग किचन, 01 नग वार्डन रूम, 01 नग विजिट रूम, 02 नग शौचालय ब्लॉक, प्रथम तल 1019.27 वर्ग मीटर एरिया 08 नग डोरमैट्री, 01 नग मनोरंजन कक्ष, 01 नग सिक रूम, 02 नग शौचालय ब्लॉक, द्वितीय तल 1019.27 वर्ग मीटर एरिया 08 नग डोरमैट्री, 01 मल्टी परपज हॉल, 01 कॉमन रूम, 02 नग शौचालय ब्लॉक, मनोरंजन कक्ष 252.85 वर्ग मीटर एरिया, इंटरलॉकिंग, ड्रेन वर्क 250 रनिंग मीटर का कार्य सम्मलित था जो लगभग पूर्ण हो चुका है, फिनिशिंग, खिड़की, दरवाजे का कार्य शेष है।

प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धीमी कार्य प्रगति के कारण निर्माण कार्य समय से पूर्ण नहीं हो सका बावजूद इसके मौके पर किसी भी कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में लेबर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता से कहा कि टाइल्स, फर्नीचर, स्टील आदि के कार्य हेतु अलग-अलग टीमें लगाकर कार्य प्रत्येक दशा में दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैंडोवर करें। उन्होंने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि पंजीकृत 221 छात्रों के सापेक्ष आज मात्र 140 छात्र ही उपस्थित हुए, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि विद्यालय से अधिकांश छात्र नियमित रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों से संवाद कर उन्हें प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें, जिला समाज कल्याण अधिकारी पाक्षिक रूप से विद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें, छात्रों के अभिभावकों से वार्ता कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं, प्रदेश सरकार द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय में कक्षा-06 से कक्षा-12 तक के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क भोजन, रहने की व्यवस्था, ड्रेस, किताब-कॉपी भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, इसका लाभ पाने के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित रहकर छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरुण, कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियंता सुधीर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी रूक्मणी वर्मा के अलावा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह, करन पाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129