अपर आयुक्त आगरा मंडल आगरा ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण को लेकर अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

*01 जनवरी 25 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये- अपर आयुक्त*

 

मैनपुरी। अपर आयुक्त न्यायिक मंजू लता ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्ह तिथि 01 जनवरी 25 के आधार पर जनपद की 03 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि पुनरीक्षण के कार्य में सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायें, अभियान के शेष दिवसों में मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित मतदाताओं, मृतक, शिफ्टेड, मतदाताओं के नाम विलोपित कराने मे अपनी सक्रिय भागीदारी दे। उन्होंने कहा कि जनपद की मतदाता सूची का जेंडर रेशियो खराब है, अभियान के दौरान भी इसमें कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है, उप जिलाधिकारी, जन-प्रतिनिधि महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराने पर विशेष फोकस करें, किसी भी महिला का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से शेष न रहे। उन्होने पाया कि जनपद की मतदाता सूची में 01 हजार के सापेक्ष मात्र 859 महिला मतदाता हैं, जो मानक से भी कम हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, कुरावली, किशनी, घिरोर से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कल से प्रचार कराकर अगले 02 दिन में प्रत्येक महाविद्यालय में कैंप आयोजित कराकर 01 जनवरी 25 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नव-युवाओं से फार्म-6 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की कार्यवाही करें, सुनिश्चित किया जाए की जनपद के किसी भी वयस्क व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

 

अपर आयुक्त ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अभिलेखों के अभाव में कोई भी फॉर्म 6 निरस्त न किया जाए, फॉर्म में कमी होने पर बूथ लेवल अधिकारी संबंधित व्यक्ति से कमियों को दूर कराकर उसका इपिक जारी करने हेतु अग्रिम कार्यवाही करें, किसी भी फॉर्म को अस्वीकृत करने पर अस्वीकृत करने का पूर्ण विवरण अंकित किया जाए। उन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत दि. 23 नवम्बर तक प्राप्त फॉर्म 6, 7, 8 की समीक्षा करने पर पाया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु विधान सभा क्षेत्र 107- मैनपुरी में 3114, 108-भोगांव

 

में 3195 एवं 109- किशनी में 3361 फार्म प्राप्त हुये हैं, जिसमें से विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु 1602, भोगांव में 1822 एवं किशनी में 1860 फार्म-6 प्राप्त हुये हैं, विधान सभा मैनपुरी में 486, भोगांव में 355, किशनी में 461 फॉर्म 8 प्राप्त हुए हैं. जिस पर उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि तत्काल प्राप्त फार्म को ई. रोल हेतु अपडेट करें।

 

अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्रा ने बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 110 विधानसभा क्षेत्र करहल में भी 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य संचालित होगा, इस दौरान 30 नवंबर एवं 08 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई है, निर्धारित तिथियों पर बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से फॉर्म 6. 7. 8 भरवाकर अपडेशन का कार्य करेंगे, दि. 24 दिसंबर को प्राप्त आपत्तिया, दावों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों पदाधिकारियों से कहा कि तत्काल अपने अपने बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती कर सूची उपलब्ध करायें ताकि बूथ लेवल अधिकारी, बूथ लेवल एजेंट आपस में समन्वय स्थापित कर दि. 01 जनवरी 25 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से फार्म-6 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, घिरोर, किशनी, कुरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप के अलावा भारतीय जनता पार्टी से करन पाल सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, समाजवादी पार्टी से राम नारायन बाथम, डी.पी. यादव, कांग्रेस से मनोज कुमार शाक्य एड., बसपा से चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129