प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाने वाला तथा कथित पत्रकार सौरभ शर्मा और ब्लैकमेलर माहि निषाद गिरफ्तार

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो मैनपुरी

आगरा । थाना खंदौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तथाकथित पत्रकार व एक ब्लेकमेलर युवती माही निशाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। काफी समय से यह वांक्षित चल रहे थे अभी दो आरोपी और फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के एक प्रधान पुत्र को फंसाने के लिए इन सभी ने षड्यंत्र रचा था और युवती के माध्यम से 02 लाख रुपए और एक प्लॉट में हुई थी।

 

*प्रधान पुत्र को दुष्कर्म में फंसाने की सौदेबाजी।*

 

प्रधान के द्वारा एक युवती और एक युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था बाद में 03 लोगों के नाम और प्रकाश में आए थे ।थाना खंदौली पुलिस ने ब्लैकमेलरों की कमर को तोड़ दि है और शनिवार को युवक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

*यह था पूरा मामला*

 

थाना खंदौली की ग्राम पंचायत मुढ़ी जहांगीरपुर के वर्तमान प्रधान राजीव गिरी ने बताया है कि मेरे ही गांव के सतेंद्र गिरी ने माही निषाद युवती के साथ मिलकर मेरे पुत्र राहुल गिरी को फर्जी छेड़छाड़ एंव दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा था जिसकी जानकारी होने पर कमलानगर में मैंने माही से मुलाकात की जिसमें इसके साथ तथाकथित पत्रकार सौरभ शर्मा व एक और युवक वहां मौजूद था उस मुलाकात के दौरान माही निषाद ने कहा कि सतेंद्र गिरी आपके बेटे को फसाने के लिए मुझे 02 लाख रुपए और एक प्लॉट दे रहा है आप मुझे इससे ज्यादा दो तो मैं उसको भी फसा दूंगी। इस बैठक के बाद मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों से इन लोगों की काली करतूत की शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल कर माही निषाद और सतेंद्र गिरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

 

*पुलिस की जांच पड़ताल के बाद कई नाम सामने*

 

थाना खंदौली में मुकदमा पंजीकृत के बाद जांच अधिकारी ने गहनता से मामले की जांच पड़ताल की ब्लेकमेलर युवती माही निषाद की कई ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उसने कई लोगों के नाम का खुलासा किया उसने प्रधान पुत्र को फंसाने के लिए अन्य लोगों द्वारा रचे गए षणयंत्र की भी बातें बताई। ऑडियो एंव वर्तमान प्रधान राजीव गिरी के बयानों के आधार पर तथाकथित पत्रकार ब्लेकमेलर सौरभ शर्मा, भूपेंद्र भरद्वाज, एंव अन्य एक युवक का नाम पुलिस ने मुकदमे में सम्मलित किया है। तेजतर्रार थाना प्रभारी खंदौली के द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की गई है जिसमें इस गिरोह की कमर टूट गई है सरगना एंव एक युवती को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है अन्य की पुलिस को तलाश पुलिस जल्द उनको गिरफ्तार कर लेगी बाकी इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों पर भी पुलिस का चाबुक चल सकता है ।

 

प्रधान पुत्र की शादी तुड़वाने के लिए ब्लैकमेलरों ने किए प्रयास

इसी माह के अंत में प्रधान राजीव गिरी के दोनों पुत्रों की शादी है ब्लेकमेलर माही निषाद व इसके साथी (जिसमें चेतन शर्मा सहित अन्य शामिल है) प्रधान पुत्रों की ससुराल अलीगढ़ पहुंच गए और ब्लेकमेलर माही निषाद मनगढ़ंत कहानी बताने लगी पुत्रों के ससुरालीजनों से शादी तोड़ने के लिए बोलने लगी इसके द्वारा कोर्ट में एक फर्जी मुकदमा मनगढ़ंत कहानी बनाकर डाला है उसकी कॉपी दिखाने लगी वहां बोल रही थी कि आप शादी तोड़ दो मैं उसकी शादी नहीं होने दूंगी ।जैसे तैसे ससुरालीजनों ने ब्लेकमेलर व इसके साथियों को वहां से समझा बुझाकर भेज दिया ।लेकिन फिर भी यह नहीं मानी और नए नए षणयंत्र रचने लगी ।

 

प्रधान राजीव गिरी को शादी में अनहोनी की आशंका थाना खंदौली के मुढ़ी जहांगीरपुर के वर्तमान प्रधान राजीव गिरी ने बताया है कि इसी माह के अंत में मेरे दोनों पुत्रों की शादी है शादी टेडी बगिया 100 फुटा क्षेत्र के एक मरीज होम में होने बाली है मुझे आशंका है कि ये षणयंत्रकारी शादी में माहौल को खराब कर सकते है प्रधान का कहना है कि शादी में ये लोग कुछ अनहोनी कर सकते है इस बारे में मैंने उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया है ।

 

ब्लैकमेलरों के निशाने पर रहते है प्रतिष्ठित परिवार एंव प्रतिष्ठित संस्थान यमुनापार क्षेत्र में ब्लैकमेलरों का एक गिरोह काफी समय से क्षेत्र में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है यह ब्लेकमेलर अपने आपको पत्रकार बताते है इस गिरोह में करीब 20 से 22 लोग शामिल है इनका कार्य केबल क्षेत्र में दलाली करना एंव ब्लैकमेलिंग करना है ।इस गैंग का सरगना शौरभ शर्मा,व भूपेंद्र भरद्वाज है बाकी सभी इस गिरोह के साथी इन दोनों के इशारे पर कार्य करते है ।यह गिरोह प्रतिष्ठित परिवार को अपना निशाना बनाते है और युवती के माध्यम से उस परिवार के पुत्र व अन्य युवक को ब्लैकमेल कर अच्छी खासी रकम वसूलते है इसी प्रकार प्रतिष्ठित संस्थान को भी यह अपनी ब्लैकमेलिंग से शिकार करते है और उनसे भी रुपए वसूलते है इस प्रकार का यह कार्य इनका काफी समय से चलता आ रहा है ।क्षेत्र के काफी लोग इनसे पीड़ित है लेकिन शनिवार को थाना खंदौली पुलिस ने तथाकथित पत्रकार ब्लेकमेलर शौरभ शर्मा व माही निषाद को जेल भेजकर गिरोह के नेटवर्क को तोड़ दिया है जल्द गिरोह के बाकी लोगों पर भी कार्यवाही हो सकती है ।

 

*फर्जी आईडी व स्क्रीन शॉर्ट से भी रच देते है साजिश*

यमुनापार क्षेत्र में ब्लेकमेलर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते है जिस युवक को भी इनको ठगना होता है तो यह लोग उस युवक के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना लेते है और फिर युवती व आपस में बात कर सही युवक को अपने जाल में फंसा लेते है फिर उस युवक को जेल की धमकी देकर रुपए वसूल लेते है यह लोग इतने शातिर है कि एक दूसरे के फर्जी स्क्रीन शॉर्ट भी बना लेते है और प्रशासन को गुमराह कर देते है ।इस सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी व स्क्रीन शॉर्ट बनाने का सरगना शौरभ शर्मा व चेतन शर्मा है ।

 

*थाना ट्रांस यमुना में भी दर्ज है इन ब्लैकमेलरों के विरुद्ध मुकदमा*

यमुनापार में कार्य कर रहे ब्लेकमेलर गिरोह के सरगना सहित अन्य इनके साथियों पर रंगदारी व शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मुकदमा दर्ज है इन ब्लैकमेलरों ने एक किन्नर को अपनी ठगी का शिकार बनाया था और 20 हजार रुपए पुलिस के नाम पर रंगदारी वसूल ली थी और उसके बाद एक वाट्सएप्प ग्रुप में किन्नर व उसके पति का फोटो वायरल कर असमाजिक एंव अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल की किन्नर ने उच्चधिकारियों से शिकायत की और अधिकारियों के आदेश पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने 07 नामजद व 04 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है अज्ञात लोगों के नाम भी सामने आ गए है।इसी प्रकार इन गिरोह के सदस्यों ने 03 परिवारों को नष्ट कराने का भी ठेका लिया था एक युवती को बहला फुसलाकर 04 शिक्षित लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया था ।उस मुकदमे के बाद भी इन लोगों ने वाट्सएप्प ग्रुप पर हिन्दू मुस्लिम एंव असमाजिक पोस्ट की इन्होंने शहर की फिजा एंव माहौल खराब करने का जमकर प्रयास किया लेकिन गनीमत रही है कि कुछ अनहोनी नहीं हुई ।माहौल खराब करने के लिए किए गए प्रयास के सभी स्क्रीन शॉर्ट उच्चधिकारियों को दे दिए गए है और शिकायत भी की है जल्द एक और बड़ी कार्यवाही इस गिरोह पर हो सकती है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129