एनसीसी एयर विंग के कैडेट राहुल द्वारा नशा मुक्ति संदेश दिया गया

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा 

 

नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सफल प्रयास

 

नशा मुक्ति विषय पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह बर्न के दिशा निर्देश में 11 हरियाणा बटालियन NCC भिवानी के द्वारा तथा 8 हरियाणा बटालियन NCC रेवाड़ी के एडम ऑफिसर कर्नल सोमबीर डबास की अगुवाई में साईकिल रैली आयोजित की जा रहीं हैं, यह रैली नूंह से होती हुई दिनांक 17 नवंबर को रेवाड़ी पहुंची रैली का स्वागत 8 हरियाणा बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी एम सिंह, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ,सभी जेसीओ एवं एनसीओ तथा एन सी सी कैडेट्स द्वारा किया गया। तत्पश्चात आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को रैली का स्वागत के. एल. पी कॉलेज के गेट पर प्राचार्या डॉ. कविता गुप्ता, लेफ्टिनेंट संजय कुमार,श्री प्रदीप अहलावत, डॉ दिनेश कुमार, श्री राकेश सिंघल तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। इसके बाद नशा मुक्ति विषय पर प्रोग्राम का आयोजन सेमिनार हॉल मे किया गया। प्रोग्राम में 8 हरियाणा बटालियन NCC रेवाड़ी के एडम ऑफिसर कर्नल सोमबीर डबास, फर्स्ट ऑफिसर राजेश कुमार, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, साईकिल रैली की पूरी टीम तथा के एल पी कॉलेज तथा अहीर कॉलेज के सभी एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हरियाणा एनसीसी एयर विंग के कैडेट राहुल द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर अपना संदेश दिया गया तथा हरियाणवी भाषा में रैप की प्रस्तुती दी गई। दूसरे एनसीसी कैडेट राहुल द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया और सकारात्मक सोच व मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के बल पर नशे से छुटकारा पाया जा सकता हैं।इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रैली में भाग ले रहे कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती की गई, जिसका शिर्षक था- “नशा – एक जहर है।रैली की अगुवाई कर रहे एडम ऑफिसर कर्नल सोमवीर डबास द्वारा रैली के मार्ग और पड़ाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इन सभी प्रस्तुतियों के दौरान मंच का संचालन फर्स्ट ऑफिसर राजेश कुमार द्वारा किया गया तथा नशा मुक्ति अभियान को अपने परिवार और साथियों को इस बारे में जानकारी और जागरुकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया तथा नशामुक्ति पर वहां उपस्थित सभी ऑफिसर तथा कैडेट्स को शपथ दिलाई गई।

अंत में के एल पी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता द्वारा साइकिल रैली की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान अशोक सोमाणी, महासचिव कपिल कुमार गोयल तथा कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी साइकिल रैली की पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129