सरदार पटेल का देश की एकता अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

“आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी चिंतक थे”

सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने 562 देसी रियासतों का भारत में विलय कर ऐतिहासिक कार्य किया श्री खन्ना ने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर की समस्या का समाधान उसी समय हो गया होता, खेड़ा के किसानों के आंदोलन से वह देश के सरदार बने। आचार्य नरेंद्र देव को समाजवादी चिंतक बताते हुए कहा कि आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी चिंतक और बौद्ध धर्म दर्शन के ज्ञाता थे। विशिष्ट अतिथि सांसद अरुण सागर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल में कठोर निर्णय लेने की अपार क्षमता थी, उनके आदर्शों पर चलकर हम देश को मजबूती की प्रदान कर सकते हैं और समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने के लिए आचार्य नरेंद्र देव के विचारों को आत्मसात कर सकते हैं। श्री सागर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के संदेश ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को साकार किया। मुख्य वक्ता डॉ प्रशांत अग्निहोत्री ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता से 9 नवम्बर 1947 को जूनागढ़ भारत में मिल गया, हैदराबाद भारत की सबसे बड़ी रियासत थी। सरदार पटेल की कूटनीति के आगे वहां के निजाम ने आत्मसमर्पण कर दिया और नवंबर 1948 में भारत में विलय का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। श्री प्रशान्त ने कहा कि नरेन्द्र देव सामाजिक क्रांति के समर्थक थे तथा समाजवाद की स्थापना के लिए वर्ग संघर्ष को अनिवार्य मानते थे। समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भानु भूषण जौहरी, विद्यालय प्रबंधक राजीव खन्ना, जिला शासकीय अधिवक्ता रवि मिश्रा, ओमकार मनीषी, किशन लाल छाबड़ा, जेपी मिश्रा,अनिल मालवीय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता भानु भूषण जौहरी ने की, संचालन इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने किया तथा आभार प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त, निबंध, चित्रकला एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। एनसीसी के छात्रों ने कैबिनेट मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम आयोजन में शिक्षक एके श्रीवास्तव, अक्षय सक्सेना, विशाल चंद्र, ज्वाला प्रसाद सुशील कुमार अरविंद कुमार सिंह केके सिंह, बुद्धपाल सिंह, संजय अग्निहोत्री, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अवधेश शुक्ला, मोहन स्वरूप गंगवार, कृष्ण कुमार श्रवण कुमार कमल किशोर सुंदरलाल उदयवीर सिंह रमेश चंद्र आदि ने महती भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129