माइल्स टू एजुकेट वंचित विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर : मनोज वशिष्ठ

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के मिडिल विंग के सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को टीम-4-आर (रेवाड़ी रॉयल राइडर्स एंड रनर्स) के अंतर्गत चल रही माइल्स टू एजुकेट (Miles 2 Educate) पंजीकृत संस्था द्वारा स्वेटर , जुराब व जूते उपलब्ध कराके दीपोत्सव की चहल पहल में 201 विद्यार्थियों को दीवाली के उपहार स्वरूप भेंट कर अतुलनीय सराहनीय सहयोग कर मानवता के धर्म को चरितार्थ किया गया। युवा तंदरुस्त उत्साहियों सर्वश्री आशीष सचदेवा, मनोज कालरा, जितेंद्र कुमार व विवांशु दुआ ने संगठन के शुरुवाती दौर 2013 में ना केवल स्वयं की अपितु सम्पूर्ण रेवाड़ी शहरवासियों की जीवनशैली में तंदरुस्ती के मंत्र से जनजागरण कर सतत सकारात्मक परिवर्तन कर दिखाया। साथ साथ वंचित विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए फण्ड जुटाने वास्ते निःशुल्क शिक्षा प्रकल्प के तहत साइकिलिंग व रनिंग के आयोजनों से ₹2 प्रति किलोमीटर प्रायोजकों से प्राप्त कर इस पुण्य कार्य को अंजाम देकर समाज में मानवता का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। “माइल्स टू एजुकेट” के टीम लीडर श्री आशीष सचदेवा ने बताया कि इस परियोजना से लगभग 550 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 3 स्लम स्कूल बावल में तथा 1 सोसाइटी एडिड स्कूल मीरपुर में इसी संस्था के सहयोग से चल रहे हैं। इतना ही नहीं विभिन्न प्राइवेट संस्थानों में अध्ययनरत लगभग 50 विद्यार्थियों की फीस की व्यवस्था भी की गई है।

 

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में मिडिल विंग के सभी 201जरूरतमंद बच्चों को जर्सी ,जुराब,जूते वितरण कार्यक्रम संयोजक *शिक्षाविद श्री मनोज वशिष्ठ ने अपने उद्बोधन में संस्था की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि माइल्स टू एजुकेट वंचित विद्यार्थियों के वास्ते मील का पत्थर साबित हुई है।* प्रार्थनासभा में विद्यार्थियों के समक्ष माइल्स टू एजुकेट को प्रेरकपुंज बताते हुए इसके उपरोक्त टीम लीडर के साथ साथ अश्विनी सिंघल,जॉनी ग्रोवर, दीपक अग्रवाल तथा विद्यालय प्राचार्य डॉ पंकज यादव एवं मिडिल प्रभारी राजपाल यादव की भी भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने यहाँ विद्यार्थियों की प्रतिभाओं से अतिथि आगन्तुक को अवगत कराते हुए बताया कि इन बच्चों के अंग-प्रत्यंग से झलकती उमंग-तरंग भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर इंगित करती है।कार्यक्रम में समस्त स्टाफ श्रीमती रंजूबाला , ओमबाला , सरोज देवी एवं रीना यादव की भी सराहनीय सहयोग के साथ उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129