आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया

  • हरदोई। जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत पारम्पारिक विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 02 अगस्त से 05 अगस्त 2023 (चार दिवसीय) सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया जा रहा है। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा आज मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन  मंत्री जी एवं किसानों द्वारा किया गया। मंत्री जी द्वारा किसान भाईयों का देश की अर्थव्यवस्था एवं खुशहाली में योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छः वर्षों में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि की गयीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है, जिसमें से हरदोई के किसान भी लाभान्वित हुए है।उक्त अवसर पर मा० मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत तत्यौरा विकास खण्ड बावन के प्रधान मुनीर को फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टर की चाभी एवं कृषक दीप सिंह, सिवानन्द को पावर स्प्रेयर मशीन, सुरेन्द्र पाल सिंह, दिनेशचन्द्र अग्निहोत्री, मुकेश कुमार द्विवेदी, मोलेशंकर एवं जुगराज सिंह को सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र अनुज तिवारी, काशीराम रामविलास अमर सिंह एवं जगतपाल को तोरिया मिनी किट बीज एवं मेले में उपस्थित महिला कृषकों को मिलेट्स लोगो प्रिंटेंड थैला भी वितरित किये गये।कार्यक्रम में डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी समन्वयक फसल बीमा, ज्येष्ठ गन्ना विपणन निरीक्षक एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ कृषक उत्पादक संघ के धर्मेन्द सिंह, अभिषेक द्विवेदी एवं पदाधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129