वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स के सौजन्य से जलालाबाद रोड पर स्थित बीएस पब्लिक में स्कूल की प्रबंधक व वीआईपी ग्रुप की उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध सुरक्षा महिला सशक्तिकरण, मिशन 5.0 , सड़क सुरक्षा आदि के तहत जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

 

वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स के सौजन्य से जलालाबाद रोड पर स्थित बीएस पब्लिक में स्कूल की प्रबंधक व वीआईपी ग्रुप की उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध सुरक्षा महिला सशक्तिकरण, मिशन 5.0 , सड़क सुरक्षा आदि के तहत जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ ज्योति यादव ने बताया कि मिशन शक्ति फ़ेस-5 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम किया जा रहा है ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और सामाजिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस तरह के कार्यक्रमों में महिला थानों और हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112 , 1091,1090 आदि की विस्तृत जानकारी साझा की जाती है, साथ ही साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा होती है।

व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सचिन बॉथम ने बताया भारत में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सेवा प्रदान करता है। यह हेल्पलाइन किसी भी संकटग्रस्त बच्चे की मदद करने के लिए उपलब्ध है। इस पर कॉल करके बाल शोषण, बाल तस्करी, बाल मजदूरी और अन्य बच्चों से संबंधित अपराधों की रिपोर्ट की जा सकती है।

साइबर क्राइम से इस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया की संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए आप अपने नजदीकी साइबर सेल या पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते है साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

महिला हेल्प लाइन 181 व वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक नमिता यादव ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा, उनके अधिकारों और कानूनों व बच्चियों को सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ के बारे में जागरूक करना है। इसमें महिला हेल्पलाइन नंबर ,1090, 1091 ,112 और 181 और कन्या सुमंगला योजना आदि से संबंधित जानकारी दी।

ट्रैफिक इस्पेक्टर बाल किशन यादव ने सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक जनजागरूकता के बारे में गोष्ठी में बताया।

इस्पेक्टर काँठ अश्वनी कुमार ने आत्मरक्षा के लिए जरूरी प्रशिक्षण के बारे में भी बताया, जिससे महिलाएं और लड़कियां खुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सकें।

कार्यक्रम में वीआईपी ग्रुप की जिलाप्रभारी नीतू गुप्ता ने छात्राओं के साथ खुलकर बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में स्कूल के उप प्रबंधक गगन अग्रवाल , प्रधानाचार्य श्री एस सी राय…उपप्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ,महिला थाने से एसआई तनु कुमारी ,साइबर थाने के इस्पेक्टर रोहित कुमार व उनकी टीम ,

वीआईपी ग्रुप की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमा अग्रवाल , कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

अंत में बीएस पब्लिक में स्कूल की प्रबंधक व वीआईपी ग्रुप की उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129