रेवाड़ी पुलिस ने महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री गौरव राजपुरोहित भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा गांव खोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साइबर अपराधों, गुड टच/बैड टच, पोक्सो एक्ट,डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा शक्ति इंचार्ज एएसआई सुनीता देवी, बाल कल्‍याण अधिकारी कमलेश देवी, वन स्‍टॉप सेंटर अधिकारी ललिता कालरा सहित गांव अनेक महिलाए, छात्राए, आंगनबाडी वर्कर एवं आशा वर्कर मौजूद रही।

 

इस अवसर पर दुर्गा शक्ति इंचार्ज एएसआई सुनीता देवी ने कहा की महिला सशक्तिकरण को साकार रूप देने के लिए समाज में व्यापक बदलाव की जरूरत है। आज के समय बेटियां किसी भी तरह से पीछे नहीं है और समाज को अपनी सोच बदलनी होगी। बेटियों को भी बेटों की तरह मानकर उनको आगे बढ़ने का अवसर दें। बेटियां परिवार का नाम रोशन कर रही है। समाज को यह भेदभाव पूरी तरह से समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का यह मूल ध्येय है कि वह अपने अधिकारों के साथ अपने ऊपर होने वाले अत्याचार का विरोध करें। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से जुड़े सुरक्षा के मामलों की भी विस्तार से जानकारी दी।

 

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा वहां पर मौजूद छात्राओं,महिलाओं एवं आंगनबाड़ी वर्कर को महिलाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, अपराधों से बचाव व अपराध होने उपरांत उनके उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों व सजा इत्यादि के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

 

इन विशेष जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस की डायल-112 व दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन/ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112 ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, पता इत्यादि एक बार अपडेट करना है, उसके बाद जब भी किसी असुरक्षित परिस्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत हो तो डायल-112 ऐप से माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है और उस समय पीड़िता को अपना नाम मोबाईल नंबर व पता/लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस को पीड़ित का पता/लोकेशन मोबाईल नंबर इत्यादि डायल-112 ऐप के माध्यम से प्राप्त होंगे और पीड़िता को तत्परता से पुलिस सहायता मिलेगी। यह ऐप पीड़िता और पुलिस दोनों के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करती है और यह अपराधों को रोकने में प्रभावी रूप से कार्य करती है।

 

इनके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा Trip Monitoring के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई महिला यात्रा के दौरान ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहती है तो 112 पर कॉल करके यह सहायता प्राप्त की जा सकती है जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा यात्रा के दौरान महिला के पास कॉल करके सुनिश्चित किया जाता है कि महिला सुरक्षित है।

 

पुलिस टीम ने छात्राओं एवं महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि महिला विरुद्ध अपराधों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। महिला थाना, डायल 112 व “दुर्गा शक्ति” एप पीड़िता की मदद के लिए है। महिलाएं कभी भी अपनी शिकायत इन पर दे सकती है। कहीं भी मनचलों व असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने या कहीं भी जमावड़ा रहने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस द्वारा मनचलों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

 

इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देकर 125 छात्राओं /महिलाओं को जागरूक करने पर बाल कल्‍याण अधिकारी कमलेश देवी ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129