बाबा विश्वनाथ मंदिर से हर्षोल्लास के साथ प्रभातफेरी का हुआ शुभारंभ

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

 

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। विगत कई वर्षों से कृष्णानगर कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा मन्दिर पर चल रही प्रभातफेरी कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रथम दिवस पर श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर पर हुआ आज सबसे पहले कृष्णानगर मंदिर से लड्डू गोपाल को गाते बजाते हुए मन्दिर पर लाये जहां पुजारी जी ने पूजन अर्चन किया फिर भजन कीर्तन की शुरुआत हुई सबसे पहले अनिल कक्कड़ ने गणेश वंदना गयी और मैं तो रटू श्री राधा राधा नाम भजन गाया और रविन्द्र मिश्रा एड0 ने तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना और गौरव अरोड़ा ने मिल गए मिल गए आज मोहन मेरे भजन सुनाया उसके बाद कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज ने कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार भजन गाया और मनमोहन अरोरा ने फूलों से सज रहे हैं श्रीवृन्दावन बिहारी फिर देवेन्द्र खुराना ने मेरी करुणामयी सरकार मिला दो ठाकुर से एक बार भजन सुनाकर मस्ती बिखेरी और अंकित सचदेवा ने हम प्रेम दीवानी है वो प्रेम दीवाना भजन सुनाया जिससे सभी उपस्थित भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गए और अंत मे नवीन सचदेवा ने कहा प्रभु से बिगड़ता क्या मेरी बिगड़ी बनाने में फिर श्री राधा राधा नाम की धुन तथा चोरी चोरी माखन खाय गयो री मैया तेरो कन्हैया भजन पर मटकी से निकाल निकाल कर टाफियां आदि भक्तों को बांटी गयीं और भजनों के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया फूलों की होली खेली गयी फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट प्रधान सुशील नारंग व युवा सेवा समिति के संजीव सचदेवा ने मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष विजय तुली आदि को दी । मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड0 ने बताया कि कल की प्रभात फेरी कृष्णानगर मंदिर में ही सतीश चंद्र गुप्ता के परिवार की तरफ से होगी । उक्त अवसर पर प्रेम नारंग, जसवंत सिंह,रवि सचदेव,जगदीश गोगिया, आशाराम गुप्ता, संजीव मिश्रा, सुरेन्द्र सेठी, पवन गुप्ता, विनोद सचदेवा, पूनम कश्यप, सुनीता कक्कड़, ममता सचदेव, रुचि गुप्ता, सुधा गुप्ता, अमिता मिश्रा, शिवांश, पार्थ सचदेवा, रजनी आनंद आदि लोग उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129